कौशांबीः जिले की एसओजी और संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे बैंकों के पास भोले-भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की घटना में शामिल दो बोलेरो गाड़ी, एक बाइक और 28,200 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह शातिर लुटेरे बैंको के पास भोले-भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर उनके रुपये लूटकर फरार हो जाते थे. पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसओजी टीम को लगाया गया. सोमवार की सुबह एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि टप्पेबाजी और लूट करने वाले गिरोह के सदस्य चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा गांव के पास मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सिरियावा पहुंची.
पढ़ेंः मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ जनपद के रमेश कुमार, चंद्रकेश, राजेंद्र, करण कुमार और रोहित सरोज को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जिले के करारी, सराय अकिल थाना और प्रयागराज के होलागढ़ के थानों में दर्ज लूट और टप्पेबाजी के मामले में यह लोग वांछित चल रहे थे. लुटेरे गैंग के एक आरोपी रमेश ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी और उसके भाई की कुल जमा पूंजी एक लाख रुपये इसी प्रकार किसी टप्पेबाज ने टप्पेबाजी कर लूट ली थी. इसके बाद उसने एक टीम बनाई और टप्पेबाजी शुरू कर दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप