कौशाम्बी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में लोगों ने अपनी दुकानों और घर की छतों पर दीये और मोबाइल की टॉर्च को जलाया. जिसे हर और देखने से यही लग रहा था यह दीपावली का पर्व उत्सव मनाया जा रहा है. इतना ही नहीं लोगों ने इस दौरान जमकर पटाखे भी जलाए.
प्रधानमंत्री के आह्वान पर कौशांबी के लोगों भी एकजुट नजर आये. पीएम मोदी की अपील पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद के लोगों ने 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर कर मोमबत्ती और दीये जलाए.
कौशांबी के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने एक और जहां दीये जलाए और अतिशबाजी भी की. साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में एकजुटता का संदेश दिया.