ETV Bharat / state

Murder In Kaushambi: दूध बेचकर घर वापस लौट रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या - कौशांबी की खबरें

कौशांबी जिले में दूध बेचकर वापस घर लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चांज शुरू कर दी है.

etv bharat
करारी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:22 AM IST

कौशांबीः करारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूध बेचकर घर लौट रहे वृद्ध की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. एएसपी और सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

करारी थाना क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव निवासी बलराम सिंह यादव(50) पुत्र राजाराम यादव दूध बेचने का काम करते थे. मंगलवार की रात बलराम सिंह दूध बेचकर घर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर ही गिर पड़े और तड़पने लगे. गांव के बाहर हुई फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ग्रामीणों की सूचना पर एएसपी समर बहादुर सिंह सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण करारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू दी है. मृतक के बेटे समर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही सोनू यादव, पप्पू यादव और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि दूध बेचकर घर वापस लौट रहे बलराम सिंह यादव नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के बेटे के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः Raped In Meerut: नाबालिग से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल

कौशांबीः करारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूध बेचकर घर लौट रहे वृद्ध की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. एएसपी और सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

करारी थाना क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव निवासी बलराम सिंह यादव(50) पुत्र राजाराम यादव दूध बेचने का काम करते थे. मंगलवार की रात बलराम सिंह दूध बेचकर घर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक बदमाशों ने उनको गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर ही गिर पड़े और तड़पने लगे. गांव के बाहर हुई फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ग्रामीणों की सूचना पर एएसपी समर बहादुर सिंह सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण करारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू दी है. मृतक के बेटे समर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही सोनू यादव, पप्पू यादव और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि दूध बेचकर घर वापस लौट रहे बलराम सिंह यादव नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के बेटे के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः Raped In Meerut: नाबालिग से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.