कौशांबी : जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मकदूमपुर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर 12 से अधिक गोवंश के शव मिले हैं. गोवंशो के शव को कुत्ते नोंच रहे थे. ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस और पशुपालन विभाग को दी. कई मृतक गोवंश मिलने की सूचना पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के गौशालाओ में गोवंश की मौत हो जाती है, वहां कार्यरत कर्मचारी रात को मृतक गोवंशो को सड़कों के किनारे खुले में छोड़कर चले जाते हैं. गोवंश के शव मिलने के बारे में जब कौशांबी की सीवीओ(Chief Veterinary Officer) रचना दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लावारिश मिले गोवंश के शव प्रयागराज के बमरौली गौशाला से लाए गए हैं. मामला बमरौली का है, इसलिए वह इस मामले में कुछ नहीं बता सकती हैं. इस मामले पर जिला प्रशानस के अन्य अधिकारियों ने भी मामला प्रयागराज का बताकर पल्ला झाड़ लिया.
इसे पढ़ें- 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर माफिया अतीक का बेटा अली, रंगदारी के मामले में पूछताछ जारी