कौशांबी: जिले में महिला अपराध में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को एक युवक ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी पर फावड़ा से हमला कर दिया. फावड़े से कई बार वार करने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
करारी कोतवाली क्षेत्र की घटना
घटना करारी कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर गांव की है. गांव के रहने वाले फकीरे लाल ने दो शादी कर रखी थीं. पहली पत्नी का नाम आशा और दूसरी पत्नी का नाम सुग्गी देवी था. पति फकीरे लाल आशा के साथ पक्के मकान में रहता था और सुग्गी देवी अपने बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहकर किसी तरह जीवन यापन करती थी. लगभग शाम पांच बजे सुग्गी देवी घर में कच्ची दीवार उठा रही थी. इसी बात को लेकर फकीरे लाल उसके पास पहुंचा और दीवाल उठाने से मना करने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि वह सुग्गी देवी को लाठी-डंडों से मारने-पीटने लगा. उसके बाद उसने फावड़े से महिला के चेहरे पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
सुग्गी देवी की हत्या की सूचना गांव में फैल गई. पड़ोसियों ने महिला की हत्या की सूचना करारी पुलिस को दी. करारी इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत से उसके परिजनों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
करारी पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी और उसकी पहली पत्नी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
पढ़ें: लखनऊ में किशोरी का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
आए दिन दोनों के बीच होते थे झगड़े
ग्रामीणों की मानें तो महिला और उसके पति के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. इसके पहले भी आरोपी ने महिला के साथ कई बार मारपीट की थी. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.