कौशाम्बीः रोजाना की तरह जिले के लेखपाल आज मंझनपुर के डायट मैदान पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, तो जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर जेसीबी चलवा कर पानी भरवा दिया. इसके बावजूद लेखपाल सरकार से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल के मुताबिक धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है.
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष के मुताबिक एक तरफ तो प्रधानमंत्री जल बचाओ अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन लेखपालों के धरना को खत्म करवाने के लिए हजारों लीटर पानी बर्बाद कर रहा है. लेखपालों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे.
इसे भी पढ़ेंः-कौशांबीः आवारा पशुओं से किसान परेशान, गोशाला बनने के बाद भी नहीं रखे गए आवारा पशु
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन कर रहा है. उनके धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. आज सुबह धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रशासन ने जेसीबी से खुदाई करवाकर पानी भरवा दिया है. जिला प्रशासन पानी की बरबादी कर रहा है.
-रोशन लाल यादव, जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ