कौशांबी : प्रदेश में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद भी जनपद कौशांबी का आबकारी विभाग गहरी नींद में सो रहा है. कौशांबी से अवैध शराब के गोरखधंधे की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं. यहां अवैध शराब के कारोबारी बेखौफ होकर मिलावटी शराब तैयार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह मिलावटी शराब होली और पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर खपाने पर लिए तैयार की जा रही है. अवैध शराब के इस गोरखधंधे में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.
धड़ल्ले से हो रही अवैध शराब की सप्लाई
मामला कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित अझुवा गांव का है. वीडियो में महिलाएं एवं बच्चे भी अवैध शराब सप्लाई करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, यहां अवैध शराब को पॉलिथीन में पैक करके सप्लाई की जाती है. अवैध शराब के इन कारोबारियों को प्रशाासन का कोई भी खौफ नहीं है. यहां रहने वाले लोग बेधड़क अवैध शराब की सप्लाई कर रहे हैं. मीडिया ने जब इस नजारे को कैमरे में कैद किया, तो महिलाएं इधर-उधर भागती नजर आईं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी
आबकारी अधिकारी ने कही ये बात
वीडियो सामने आने के बाद कौशांबी के जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि शासन के आदेश के क्रम में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. अझुवा गांव में भी बड़ी कार्रवाई की गई है.