ETV Bharat / state

जेठ पर आया दिल तो पति की हत्या कर फंदे से लटकाया, ऐसे हुआ खुलासा - Brother killed younger brother in Kaushambi

कौशांबी में 4 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने ही मिलकर हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया था.

सूरज मर्डर का खुलासा.
सूरज मर्डर का खुलासा.
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:58 PM IST

कौशांबी: जिले में हुए सूरज मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के बड़े भाई व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर सूरज की हत्या साड़ी से गला घोट कर की गई थी. हत्या के गुनाह से बचाने के लिए पुलिस को झूठी तहरीर देकर भट्ठा मालिक व ट्रैक्टर चालक को फंसाने की कोशिश की गई थी.


दरअसल, करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में 19 मई की सुबह मजदूर की लाश उसके छप्पर नुमा घर में फंदे पर लटकी मिली थी. मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ईंट भट्ठे में काम करने वाले ट्रैक्टर चालक मोनू व भट्ठा मालिक मूल चंद्र ने उसके पति की हत्या कर शव को झोपड़ी में लटका दिया है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की थी.

एडिशनल एसपी समर बहादुर के मुताबिक इसी बीच सूरज की पीएम रिपोर्ट में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले. पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी से घटना के संबंध में जानकारी ली. जिसमे 3 अलग-अलग बयान सामने आए. पुलिस ने ईंट भट्ठे के अन्य लोगों से जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मृतक का बड़ा भाई मोनू सूरज की गैर मौजूदगी में आया करता था. लक्ष्मी और मोनू को आमने-सामने कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया.

बताया कि वह दोनों प्रेम करते हैं. मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि वह अपने जेठ मोनू से शादी करना चाहती थी. लेकिन सूरज इसका विरोध करता था और मारता पीटता था. इस बात से तंग आकर जेठ मोनू के साथ मिलकर सूरज को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. इसके बाद दोनों ने सूरज का पहले गला घोट कर हत्या कर दी और बाद में उसे साड़ी के फंदे से बांधकर उसे छप्पर में लटका दिया. पुलिस को ग़ुमराह करने के लिए भट्ठा मालिक और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी थी.


एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने सूरज मर्डर केस का खुलासा कर उसकी पत्नी लक्ष्मी व बड़े भाई मोनू को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर 18-19 मई की रात सूरज की सोते समय साड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी थी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में शव को झोपड़ी में साड़ी का फंदा बना कर लटका दिया था. आरोपियों ने खुद पर पुलिस का शिकंजा कसता देख झूठी तहरीर देकर गुमराह करने की कोशिश की थी.

इसे भी पढ़ें-एंटी करप्शन ने लेखपाल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

कौशांबी: जिले में हुए सूरज मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के बड़े भाई व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर सूरज की हत्या साड़ी से गला घोट कर की गई थी. हत्या के गुनाह से बचाने के लिए पुलिस को झूठी तहरीर देकर भट्ठा मालिक व ट्रैक्टर चालक को फंसाने की कोशिश की गई थी.


दरअसल, करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में 19 मई की सुबह मजदूर की लाश उसके छप्पर नुमा घर में फंदे पर लटकी मिली थी. मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ईंट भट्ठे में काम करने वाले ट्रैक्टर चालक मोनू व भट्ठा मालिक मूल चंद्र ने उसके पति की हत्या कर शव को झोपड़ी में लटका दिया है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की थी.

एडिशनल एसपी समर बहादुर के मुताबिक इसी बीच सूरज की पीएम रिपोर्ट में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले. पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी से घटना के संबंध में जानकारी ली. जिसमे 3 अलग-अलग बयान सामने आए. पुलिस ने ईंट भट्ठे के अन्य लोगों से जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मृतक का बड़ा भाई मोनू सूरज की गैर मौजूदगी में आया करता था. लक्ष्मी और मोनू को आमने-सामने कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया.

बताया कि वह दोनों प्रेम करते हैं. मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि वह अपने जेठ मोनू से शादी करना चाहती थी. लेकिन सूरज इसका विरोध करता था और मारता पीटता था. इस बात से तंग आकर जेठ मोनू के साथ मिलकर सूरज को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. इसके बाद दोनों ने सूरज का पहले गला घोट कर हत्या कर दी और बाद में उसे साड़ी के फंदे से बांधकर उसे छप्पर में लटका दिया. पुलिस को ग़ुमराह करने के लिए भट्ठा मालिक और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी थी.


एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने सूरज मर्डर केस का खुलासा कर उसकी पत्नी लक्ष्मी व बड़े भाई मोनू को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर 18-19 मई की रात सूरज की सोते समय साड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी थी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में शव को झोपड़ी में साड़ी का फंदा बना कर लटका दिया था. आरोपियों ने खुद पर पुलिस का शिकंजा कसता देख झूठी तहरीर देकर गुमराह करने की कोशिश की थी.

इसे भी पढ़ें-एंटी करप्शन ने लेखपाल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.