ETV Bharat / state

कौशांबी: भीषण आग में जली जिंदा मासूम, मौत - आग में जलने से बच्ची की मौत

कौशांबी जिले में सोमवार की देर रात अचानक एक मकान में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

भीषण आग में जली जिंदा मासूम.
भीषण आग में जली जिंदा मासूम.
author img

By

Published : May 18, 2022, 2:20 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार की देर रात एक कच्‍चे मकान में आग लग गई. हादसे के समय घर में परिवार के लोग सो रहे थे. इस दौरान अचानक लगी आग में जलने से मासूम की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. वहीं, मामले की जांच कर रही है.

चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव निवासी शिवालाल पुत्र बाबू लाल मेहनत मजदूरी करके स्वजनों का भरण-पोषण करते हैं. परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात वह अपने कच्‍चे घर के अंदर बच्चों और पत्नी के साथ सो रहे थे. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कच्चे मकान में आग लग गई. इसमें शिवालाल की पत्नी संतरा देवी, भयाहू नूमा देवी पत्नी धर्मेंद्र और धर्मेंद्र की दो बेटियां 3 वर्षीय अंशिका और 1 वर्षीय अनुराधा गंभीर रूप से आग में झुलस गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अनुराधा की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं- बरेली: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, बच्ची की मौत

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार की देर रात एक कच्‍चे मकान में आग लग गई. हादसे के समय घर में परिवार के लोग सो रहे थे. इस दौरान अचानक लगी आग में जलने से मासूम की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. वहीं, मामले की जांच कर रही है.

चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव निवासी शिवालाल पुत्र बाबू लाल मेहनत मजदूरी करके स्वजनों का भरण-पोषण करते हैं. परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात वह अपने कच्‍चे घर के अंदर बच्चों और पत्नी के साथ सो रहे थे. इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कच्चे मकान में आग लग गई. इसमें शिवालाल की पत्नी संतरा देवी, भयाहू नूमा देवी पत्नी धर्मेंद्र और धर्मेंद्र की दो बेटियां 3 वर्षीय अंशिका और 1 वर्षीय अनुराधा गंभीर रूप से आग में झुलस गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अनुराधा की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं- बरेली: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, बच्ची की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.