ETV Bharat / state

जुए में जीते 10,000 रुपये न लौटाने पर की थी हत्या, दो गिरफ्तार

कौशाम्बी में जुआ जीतने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई. जुए में जीते दस हजार रुपये लौटाने को लेकर हुए विवाद में दो हत्यारोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. कौशाम्बी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा कर दिया है.

कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्यारोपी.
कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्यारोपी.
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:54 PM IST

कौशाम्बीः जिले की पुलिस ने जुए के विवाद में हुई एक हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक एक युवक ने जुआ जीत लिया तो साथ खेल रहे दो लोगों ने उससे जीते हुए दस हजार रुपये लौटाने के लिए कहा. युवक ने जब पैसे देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर युवक की सिर पर लाठी मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पूरब गांव की है. यहां आठ अक्टूबर को सुबह जब ग्रामीण धान के खेत में गए तो वहां एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. उसके सिर पर चोट के निशान मिले थे. सूचना पर गांव के ग्रामीण पहुंचे तो शव की शिनाख्त गांव के ही अरबाज (19) के रूप में हुई थी. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी. कोखराज पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने बताया कि अरबाज एक दिन पहले से ही घर से लापता था.

कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्यारोपी.

पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि सात अक्टूबर की रात में अरबाज उनके साथ जुआ खेल रहा था. इस दौरान अरबाज ने गांव के ही दुबरी उर्फ धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा और पत्तल उर्फ मिथलेश के 10 हजार रुपये जीत लिए. जुआ खत्म होने पर दुबरी और पत्तल ने हारे हुए रुपये वापस मांगे. इस पर अरबाज ने रुपये लौटाने से मना कर दिया. दोनों की उससे झड़प होने लगी. आरोपियों ने अरबाज के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. इससे अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी अरबाज का पैसा और मोबाइल लेकर भाग निकले.

ये भी पढ़ेंः चाचा-भतीजे दिखाएंगे अपनी सियासी ताकत, अखिलेश ने पिता मुलायम का लिया आशीर्वाद


पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.

कौशाम्बीः जिले की पुलिस ने जुए के विवाद में हुई एक हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक एक युवक ने जुआ जीत लिया तो साथ खेल रहे दो लोगों ने उससे जीते हुए दस हजार रुपये लौटाने के लिए कहा. युवक ने जब पैसे देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर युवक की सिर पर लाठी मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पूरब गांव की है. यहां आठ अक्टूबर को सुबह जब ग्रामीण धान के खेत में गए तो वहां एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. उसके सिर पर चोट के निशान मिले थे. सूचना पर गांव के ग्रामीण पहुंचे तो शव की शिनाख्त गांव के ही अरबाज (19) के रूप में हुई थी. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी. कोखराज पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने बताया कि अरबाज एक दिन पहले से ही घर से लापता था.

कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्यारोपी.

पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि सात अक्टूबर की रात में अरबाज उनके साथ जुआ खेल रहा था. इस दौरान अरबाज ने गांव के ही दुबरी उर्फ धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा और पत्तल उर्फ मिथलेश के 10 हजार रुपये जीत लिए. जुआ खत्म होने पर दुबरी और पत्तल ने हारे हुए रुपये वापस मांगे. इस पर अरबाज ने रुपये लौटाने से मना कर दिया. दोनों की उससे झड़प होने लगी. आरोपियों ने अरबाज के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. इससे अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी अरबाज का पैसा और मोबाइल लेकर भाग निकले.

ये भी पढ़ेंः चाचा-भतीजे दिखाएंगे अपनी सियासी ताकत, अखिलेश ने पिता मुलायम का लिया आशीर्वाद


पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.