कौशांबी: जिले में नेशनल हाईवे-2 पर अनियंत्रित कंटेनर ने हाईवे किनारे खड़े साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दो साइकिल सवार निर्माणाधीन पुल से टकरा गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में कंटेनर चालक और खलासी भी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, जिसके बाद नेशनल हाईवे पर यातायात का आवागमन सामान्य हो सका.
पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा़ गांव के पास की है, जहां ककोढ़ा गांव निवासी मघ्घू 30 वर्ष अपने बेटे सोनू 10 वर्ष के साथ साइकिल से नेशनल हाईवे को पार करने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे. तभी प्रयागराज की तरफ से आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया. कंटेनर ने सड़क के किनारे साइकिल के साथ खड़े पिता-पुत्र को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन पुल में जा घुसा. टक्कर लगने से मघ्घू और उसका पुत्र सोनू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल की हालत गंभीर
वहीं निर्माणाधीन पुल में जोरदार टक्कर होने की वजह से कंटेनर चालक और खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. नेशनल हाईवे-2 पर हुए सड़क हादसे की सूचना कोखराज पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सोनू की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्रयागराज की मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने लगाया जाम
वहीं आए दिन हो रहे सड़क हादसे से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-2 पर जाम लगा दिया. वहीं सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घायल के परिवार में कोहराम मच गया.