कौशांबी: जिले में सैनी थाना क्षेत्र स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज़ के लिए अस्पातल में भर्ती कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर को लेकर जांच शुरू कर दी है.
20 अगस्त को हब्बूपुर सिपाह गांव के रहने वाले एनुअल हसन ने अंसार अहमद से 20 साल पहले एक ज़मीन की राजिस्ट्री कराई थी, जिसका कुछ भाग राजिस्ट्री में नहीं दर्शाया गया था. आरोप है कि उसी जमीन का बैनामा अंसार अहमद दूसरे किसी व्यक्ति को कर रहे थे. इस बात की जानकारी होने पर एनुअल हसन राजिस्ट्री ऑफ़िस पहुंचे और इसका विरोध किया.
आरोप है कि अंसार अहमद के साथ लगभग 15 से 20 आदमी आए थे, जिन्होंने एनुअल और उनके साथ आए दो अन्य लोगों को जमकर पीटा. मारपीट में तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं. मारपीट की सूचना राहगीरों ने सैनी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए इस्माइलपुर सीएचसी में भर्ती कराया.
सीओ सिराथू रामवीर सिंह के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफिस के पास एक रजिस्ट्री को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा जाएगी.