कौशांबी: जिले में स्वाट टीम और पुलिस ने नकली व्हाइट सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह कारखाना कोखराज थाना से महज 1 किमी की दूरी पर संचालित हो रहा था. छापेमारी कर पुलिस ने 850 बोरी नकली व्हाइट सीमेंट, सीमेंट बनाने का उपकरण, सीमेंट लदी 2 पिकअप, नामी कंपनियों की खाली बोरियां बरामद की है. पुलिस ने सरगना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है और फैक्ट्री को सीज कर दिया है.
कोखराज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में काफी लंबे अरसे से नकली व्हाइट सीमेंट और वॉल पुट्टी बनाने का काम चल रहा था. गिरोह में शामिल लोग नामी कंपनियों की सीमेंट को लाते थे. इसके बाद चूना और केमिकल मिलाकर नकली सीमेंट तैयार करते थे. पुलिस को सूचना मिली तो स्वाट टीम के साथ कोखराज एसओ राकेश तिवारी ने फोर्स के साथ छापेमारी की.
गांव के विजय यादव के घर यह अवैध कारखाना चल रहा था. मौके से पुलिस ने 850 बोरी नकली व्हाइट सीमेंट, पाउडर, केमिकल, सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किया. कारखाने से सीमेंट लदी दो पिकअप भी मिली. पुलिस की धरपकड़ में सरगना हिमांशु अग्रहरि समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सरगना ने बताया कि वह नामी कंपनियों की सीमेंट में मिलावट करते थे और नकली सीमेंट को ओरिजनल के दाम में बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- कौशांबी में नकली सैनिटाइजर बनाते एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद