कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ विकास की उड़ान स्लोगन लिखी वाली पतंग उड़ाई. विकास की उड़ान कार्यक्रम के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय दर्जनों ग्राम प्रधानों बीडीसी सदस्यों और एक जिला पंचायत सदस्य समेत सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों के बीच रखने की बात कही.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विकास की उड़ान कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जनता के बीच जाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए कामों का बखान करने के लिए कहा. इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 8 से जिला पंचायत सदस्य सुनीता रणविजय निषाद, अजुहा से पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश कुशवाहा, वर्तमान चेयरमैन अनिल कुमार समेत सिराथू विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन के करीब ग्राम प्रधान व आधा दर्जन के करीब क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
सदस्यता ग्रहण कराने के बाद शुभकामनाएं देते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो बूथ अध्यक्ष है वो प्रदेश अध्यक्ष भी बन सकता है वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है और कोई पार्टी नहीं कर सकती.
इसे भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी 10 मार्च को समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी : केशव प्रसाद मौर्य