ETV Bharat / state

पति और बेटे की हत्‍या में आरोपित महिला बंदी की इलाज के दौरान मौत - कौशांबी ताजा खबर

कौशांबी के चायल कस्बे में बेटे व पति की हत्या को लेकर जेल में निरुद्ध महिला की इलाज के दौरान प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिला जेल अधीक्षक के मुताबिक महिला बीमार चल रही थी. जिसे इलाज के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया था.

पति और बेटे की हत्‍या में आरोपित महिला बंदी की इलाज के दौरान मौत
पति और बेटे की हत्‍या में आरोपित महिला बंदी की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 9:54 AM IST

कौशांबी: जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद महिला बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला बंदी की मौत होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने महिला बंदी की मौत होने की सूचना महिला के परिजनों को दी और इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए महिला बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिला जेल अधीक्षक के मुताबिक महिला बीमार चल रही थी. जिसे इलाज के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है.

जेल अधीक्षक ने दी जानकारी.

जिला जेल में 20 नवंबर को गुलनाज नाम की एक महिला को पति और बेटे की हत्या के आरोप में जिला जेल भेजा गया था. जेल में निरुद्ध होने के बाद से महिला की लगातार तबीयत खराब रहती थी. जहां उसका जिला जेल में ही इलाज चल रहा था. 8 मार्च की सुबह महिला की हालत बिगड़ने पर जिला जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में महिला बंदी गुलनाज का इलाज किया जा रहा था. 12 मार्च को सुबह प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में महिला बंदी गुलनाज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी सूचना जैसे ही जिला जेल प्रशासन को मिली जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. महिला बंदी की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने महिला के परिजनों को दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तंत्र- मंत्र के चलते पति और बेटे की हत्या का था आरोप
चायल कस्बे के नौसे 32 वर्ष कपड़े की सिलाई कर परिवार का पेट भरता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद आर्थिक हालत खराब हो गई. बताया जा रहा था कि मृतक नौसे का साढ़ू बबलू तांत्रिक हैं. पड़ोसियों को आशंका हैं कि बबलू के कहने पर नौशे अपने पूरे परिवार को एक कमरे में कैद कर तांत्रिक बबलू के साथ तंत्र-मंत्र कर रहा था. पड़ोसियों ने कई बार दरवाजा खुलवाने के प्रयास किया, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला. किसी अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पिपरी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को नौशे व अरमान 3 वर्ष रजाई में मृत हालत में पड़े थे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए नौशे की पत्नी, उसकी बहन, और उसके साढ़ू बबलू को जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें-शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने प्रेमी को दिया जहर, खुद भी पीया

रात में पड़ोसियों ने दो बच्चों को बचाने की कोशिश की थी
घटना वाली रात पड़ोसियों को जानकारी मिलने पर उन्होंने ने रात में ही बच्चों की बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दरवाजा न खुलने की वजह से वह इस कोशिश में कामयाब नहीं हो सके थे. सुबह भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
जिला जेल अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक गुलनाज नाम की एक महिला को 302 के मामले में 20 नवंबर को जेल भेजा गया था. महिला जेल में आने के बाद से ही बीमार चल रही थी. जहां जेल के डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. 8 मार्च को हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत ज्यादा खराब होने पर उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला बंदी की मौत हो गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

कौशांबी: जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद महिला बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला बंदी की मौत होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने महिला बंदी की मौत होने की सूचना महिला के परिजनों को दी और इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए महिला बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिला जेल अधीक्षक के मुताबिक महिला बीमार चल रही थी. जिसे इलाज के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है.

जेल अधीक्षक ने दी जानकारी.

जिला जेल में 20 नवंबर को गुलनाज नाम की एक महिला को पति और बेटे की हत्या के आरोप में जिला जेल भेजा गया था. जेल में निरुद्ध होने के बाद से महिला की लगातार तबीयत खराब रहती थी. जहां उसका जिला जेल में ही इलाज चल रहा था. 8 मार्च की सुबह महिला की हालत बिगड़ने पर जिला जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में महिला बंदी गुलनाज का इलाज किया जा रहा था. 12 मार्च को सुबह प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में महिला बंदी गुलनाज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी सूचना जैसे ही जिला जेल प्रशासन को मिली जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. महिला बंदी की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने महिला के परिजनों को दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तंत्र- मंत्र के चलते पति और बेटे की हत्या का था आरोप
चायल कस्बे के नौसे 32 वर्ष कपड़े की सिलाई कर परिवार का पेट भरता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद आर्थिक हालत खराब हो गई. बताया जा रहा था कि मृतक नौसे का साढ़ू बबलू तांत्रिक हैं. पड़ोसियों को आशंका हैं कि बबलू के कहने पर नौशे अपने पूरे परिवार को एक कमरे में कैद कर तांत्रिक बबलू के साथ तंत्र-मंत्र कर रहा था. पड़ोसियों ने कई बार दरवाजा खुलवाने के प्रयास किया, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला. किसी अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पिपरी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को नौशे व अरमान 3 वर्ष रजाई में मृत हालत में पड़े थे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए नौशे की पत्नी, उसकी बहन, और उसके साढ़ू बबलू को जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें-शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने प्रेमी को दिया जहर, खुद भी पीया

रात में पड़ोसियों ने दो बच्चों को बचाने की कोशिश की थी
घटना वाली रात पड़ोसियों को जानकारी मिलने पर उन्होंने ने रात में ही बच्चों की बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दरवाजा न खुलने की वजह से वह इस कोशिश में कामयाब नहीं हो सके थे. सुबह भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
जिला जेल अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक गुलनाज नाम की एक महिला को 302 के मामले में 20 नवंबर को जेल भेजा गया था. महिला जेल में आने के बाद से ही बीमार चल रही थी. जहां जेल के डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. 8 मार्च को हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत ज्यादा खराब होने पर उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला बंदी की मौत हो गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.