कौशांबीः जिले में एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (viral video) में एक कुछ दबंग लोग महिला से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सरायअकिल थाना क्षेत्र के हजारी गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूरा मामला सरायअकिल थाना क्षेत्र के पूरे हजारी गांव का है. यहां रहने वाली सावित्री देवी खेती-किसानी करतीं हैं. उन्होंने घर के पास में स्थित अपने खेत में बाजरा की खेती कर रखी है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दबंग किस्म के मुन्नू ने जबरन खेत मे पानी भर दिया, जिससे बाजरा की खड़ी फसल खेत मे ही गिर गयी. वहीं, जब इस बात की शिकायत महिला ने मुन्नू से की तो उसने पहले तो कहा कि जाओ जो करना हो कर लो, लेकिन फिर से महिला के टोकने पर मुन्नू और उसके साथियों ने गाली देते हुए महिला की पिटाई कर दी.
पढ़ेंः चॉकलेट और बिस्किट के गोदाम से वर्करों ने उड़ाया पचास लाख का माल, पढ़िए पूरा मामला
बता दें कि मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. महिला से मारपीट करते सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वहीं, महिला की शिकायत के बाद सराय अकिल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसएसपी समर बहादुर ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रहा है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस वाहन और एंबुलेंस में तोड़फोड़