कौशांबीः जिले में एक चौकी में तैनात सिपाही ने अमानवीयता की हदें पार करते हुए एक किशोर को खंभे से बांधकर पीटा. किशोर पर साइकिल चोरी का इल्जाम लगाया गया था. बाद में साढ़े नौ हजार रुपये की रिश्वत लेकर पीड़ित को छोड़ दिया. मामले की जानकारी होने पर बिफरे एसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया और पूरे प्रकरण की जांच सीओ चायल को सौंपी है.
बिजली के खंभे और पेड़ से बांध कर मारा
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी का है. आरोप है कि गुरुवार को कनैली गांव निवासी सुरेश मौर्य का नाबालिग बेटा हिमांशु खेत से लौट रहा था. गांव के ही मुख्य चौराहे पर पहुंचते ही चौकी प्रभारी और एक अन्य सिपाही ने उसे पकड़ लिया और चौकी लेकर चले गए. सिपाही जयसिंह ने नशे की हालत में किशोर को खंभे में बांधकर लाठियों से पिटाई की. पिटाई करने के बाद भी हिमांशु को चौकी में बैठाए रखा.
9500 रुपये रिश्वत लेने का आरोप
दूसरे दिन 9500 रुपये की रिश्वत लेकर समझौता कराते हुए उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद हिमांशु पुलिस कप्तान अभिनंदन के पास पहुंचा और पूरे प्रकरण की शिकायत की. मामले की जानकारी होने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से सिपाही जय सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही सीओ चायल को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है. एसपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट में रिश्वत लेकर किशोर को छोड़े जाने और पिटाई की पुष्टि हुई तो चौकी प्रभारी तथा सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी.