कौशाम्बी: जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने के आरोप में बसपा नेता महताब आलम और निवर्तमान चेयरमैन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कार में 60 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद करने की बात कह रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बसपा नेता महताब आलम की गिरफ्तारी को लेकर बसपाइयों ने एसपी दफ्तर का घेराव किया, साथ ही निवर्तमान चेयरमैन के रिहाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कोरोना को हराकर मनाया 59वां जन्मदिन
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मंझनपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर उन्हें पता चला कि कुछ लोग पतौना पुल के समीप कार लेकर खड़े हैं और गाड़ी में प्रतिबंधित मांस रखा हुआ है. कोतवाली प्रभारी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया. गाड़ी से पुलिस ने 60 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार सहित मांस को कब्जे में ले लिया. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने ले आई और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बसपा नेता और निवर्तमान चेयरमैन शामिल
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में बसपा नेता महताब आलम एवं मंझनपुर नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन, प्रयागराज जिले के थाना नवाबगंज के लाल, इमामगंज के रहने वाले अतीक अहमद और अनवर हुसैन, चकनगर प्रथम मंझनपुर निवासी लल्लू उर्फ रईस और चकनगर द्वितीय निवासी वैश अहमद शामिल हैं.
गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर करते थे तस्करी
आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए कार की नंबर प्लेट बदल रखी थी. पुलिस ने जब ई-एप से चेक किया तो पता चला कि सैंट्रो कार पर लगा नंबर प्लेट पश्चिम शरीरा के एक व्यक्ति के नाम पर दर्ज है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए बार-बार गाड़ी का नंबर बदल देते थे.
बसपा कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का किया घेराव
निवर्तमान चेयरमैन की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर बसपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष संतोष गौतम की अगुवाई में पहले थाना और फिर एसपी आफिस का घेराव किया गया. बसपा नेताओं ने एसपी से मिलकर निवर्तमान चेयरमैन के रिहाई की मांग की है. उनका कहना है कि निवर्तमान चेयरमैन को जबरन फसाया जा रहा है. जबकि वह एसपी से मिलकर एक व्यक्ति की पैरवी करने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया है.
5 लोगों को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मंझनपुर पुलिस को कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित मांस की तस्करी किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.