ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल - bike rider father

जिले में ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे का दाहिना हाथ कट गया. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई.

etv bharat
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 8:08 PM IST

कौशांबी. जिले में ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंदते हुए पलट गया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बेटे का दाहिना हाथ कट गया. घटना के बाद भाग रहे चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पीटा. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन में रेफर कर दिया जहां मासूम बेटे का इलाज चल रहा है.

महेवा घाट थाना क्षेत्र के रानीपुर हटवा गांव के रहने वाले विवेक कुमार (35) अपने बेटे सचिन (2) के साथ बाइक से होली पर्व के लिए सामान खरीदने पश्चिम शरीरा बाजार गए हुए थे. त्यौहार का सामान खरीदने के बाद वह बाइक से भगत का पुर गांव के पास सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान ईंट लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंद दिया जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई जबकि मासूम बेटे का दाहिना हाथ कट गया.

इसे भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, मौत

हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. उग्र भीड़ को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. घायल मासूम बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सचिन को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है.

उधर, नाराज ग्रामीणों ने चित्रकूट प्रयागराज मार्ग जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिटाई की वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी. जिले में ईंट से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंदते हुए पलट गया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बेटे का दाहिना हाथ कट गया. घटना के बाद भाग रहे चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पीटा. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन में रेफर कर दिया जहां मासूम बेटे का इलाज चल रहा है.

महेवा घाट थाना क्षेत्र के रानीपुर हटवा गांव के रहने वाले विवेक कुमार (35) अपने बेटे सचिन (2) के साथ बाइक से होली पर्व के लिए सामान खरीदने पश्चिम शरीरा बाजार गए हुए थे. त्यौहार का सामान खरीदने के बाद वह बाइक से भगत का पुर गांव के पास सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान ईंट लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंद दिया जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई जबकि मासूम बेटे का दाहिना हाथ कट गया.

इसे भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, मौत

हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. उग्र भीड़ को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. घायल मासूम बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सचिन को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है.

उधर, नाराज ग्रामीणों ने चित्रकूट प्रयागराज मार्ग जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिटाई की वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.