कौशांबी: जिले में भारत बंद के समर्थन में किसान यूनियन के कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने बिल के विरोध में एक सभा आयोजित की. किसान यूनियन के सभा के दौरान पुलिस भी काफी मुस्तैद दिखाई दी. इस सभा में किसानों ने सर्वसम्मति से अपनी बात रखी, जिस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार कृषि कानून को जल्द वापस नहीं लेती है तो कौशांबी के किसान हाईवे से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून लागू होने के बाद से देश भर के किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आवाहन किया था, जिसे देखते हुए जिले में पुलिस सुबह से ही मुस्तैद दिखाई दी. किसान यूनियन के कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय मंझनपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित जिला पंचायत परिषद में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मंझनपुर राजेश चंद्रा को ज्ञापन भी सौंपा. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 दिसंबर तक यदि सरकार कृषि कानून पर सही फैसला नहीं करती है तो किसान यूनियन के कार्यकर्ता पैदल ही दिल्ली पहुंचेंगे.