ETV Bharat / state

Attack on police in Kaushambi : लुटेरे काे पकड़ने गए पुलिसकर्मियाें पर लाेगाें ने बरसाए ईंट-पत्थर, 2 घायल

कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर पाइंस में लुटेरे काे पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हाे गया. लाेगाें ने पुलिसकर्मियाें काे घेरकर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. पुलिस ने मामले में कई लाेगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

कौशाम्बी में लुटेरे काे पकड़ने गई पुलिस पर लाेगाें पर हमला कर दिया.
कौशाम्बी में लुटेरे काे पकड़ने गई पुलिस पर लाेगाें पर हमला कर दिया.
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:12 PM IST

कौशाम्बी में लुटेरे काे पकड़ने गई पुलिस पर लाेगाें पर हमला कर दिया.

कौशाम्बी : जिले के मोहब्बतपुर पाइंस इलाके के थाेन गांव में पुलिस टीम पर हमला हाे गया. पुलिस गुरुवार की भाेर में गांव में एक लुटेरे काे पकड़ने पहुंची थी. इस दौरान लाेगाें ने उन्हें घेर लिया और जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हाे गए. नजदीकी अस्पताल में उनका उपचार कराया गया. मामले में 21 नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सैनी थानाध्यक्ष भुवनेश्वर चौबे ने बताया कि गुरुवार की भाेर में सैनी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि इलाके के साड़ों गांव के पास भडेहरी का पुरवा गांव के रहने वाले पवन कुमार से लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी लुटेरा थोन गांव में मौजूद है. इस सूचना के बाद पुलिस मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र के थोन गांव में पहुंच गई. सैनी थानाध्यक्ष भी साथ में थे. मोहब्बतपुर पाइंस थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. पुलिस ने आरोपी मोहित को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा करना और शोर मचाना शुरू कर दिया.

परिजनों के शोर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान गौलेन्द्रा कुमार, सतीश मौर्या, द्वारिका प्रसाद, एकलाख अहमद, लवलेश मौर्या, शुभम, करण, अर्जुन, अंकित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आशीष मिश्रा और अर्जुन मौर्या समेत दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम काे घेर लिया. इसके बाद पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में 2 सिपाही नवनीत और चंद्रेश घायल हाे गए. घायल सिपाहियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. घटना में पुलिस ने 21 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक पुलिस लूट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी काम करने से पुलिस को रोका और उसमें बाधा डाला. मुकदमा दर्ज किया गया है. आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जायजाद नहीं बेचने पर बेटे ने पिता को लाठियों से पीटकर मार डाला

कौशाम्बी में लुटेरे काे पकड़ने गई पुलिस पर लाेगाें पर हमला कर दिया.

कौशाम्बी : जिले के मोहब्बतपुर पाइंस इलाके के थाेन गांव में पुलिस टीम पर हमला हाे गया. पुलिस गुरुवार की भाेर में गांव में एक लुटेरे काे पकड़ने पहुंची थी. इस दौरान लाेगाें ने उन्हें घेर लिया और जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हाे गए. नजदीकी अस्पताल में उनका उपचार कराया गया. मामले में 21 नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सैनी थानाध्यक्ष भुवनेश्वर चौबे ने बताया कि गुरुवार की भाेर में सैनी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि इलाके के साड़ों गांव के पास भडेहरी का पुरवा गांव के रहने वाले पवन कुमार से लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी लुटेरा थोन गांव में मौजूद है. इस सूचना के बाद पुलिस मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र के थोन गांव में पहुंच गई. सैनी थानाध्यक्ष भी साथ में थे. मोहब्बतपुर पाइंस थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. पुलिस ने आरोपी मोहित को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो परिजनों ने हंगामा करना और शोर मचाना शुरू कर दिया.

परिजनों के शोर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान गौलेन्द्रा कुमार, सतीश मौर्या, द्वारिका प्रसाद, एकलाख अहमद, लवलेश मौर्या, शुभम, करण, अर्जुन, अंकित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आशीष मिश्रा और अर्जुन मौर्या समेत दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम काे घेर लिया. इसके बाद पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में 2 सिपाही नवनीत और चंद्रेश घायल हाे गए. घायल सिपाहियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. घटना में पुलिस ने 21 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक पुलिस लूट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी काम करने से पुलिस को रोका और उसमें बाधा डाला. मुकदमा दर्ज किया गया है. आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जायजाद नहीं बेचने पर बेटे ने पिता को लाठियों से पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.