ETV Bharat / state

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- योगी राज का मतलब रिश्वतखोरी, आतंकवाद और जातिवाद है - यूपी चुनाव न्यूज

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कौशांबी जिले में चुनावी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 4:02 PM IST

कौशांबी : AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. इस दौरान चुनावी सभा में ओवैसी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रैली में लोगों को 'NIZAM' का अर्थ बताया था. निजाम (NIZAM) का मतलब शासन है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए इसका मतलब N से 'नसीमुद्दीन' है. I से 'इमरान मसूद', ZA से 'आजम खान' और M से 'मुख्तार अंसारी' है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव ने निजामों के दम पर ही सरकार चलाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि यूपी में योगी राज है. उन्होंने कहा कि मैं योगी राज का मतलब बताता हूं. राज को अंग्रेजी के RAZ लिखा जाता है. इसकी फुल फार्म R का मतलब रिश्वतखोरी, A का मतलब आतंकवाद और Z का मतलब जातिवाद है. ओवैसी ने बीजेपी के साथ-साथ अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधा.

इसे पढ़ें- राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का रहा है सपा का इतिहास: सीएम योगी

कौशांबी : AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. इस दौरान चुनावी सभा में ओवैसी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रैली में लोगों को 'NIZAM' का अर्थ बताया था. निजाम (NIZAM) का मतलब शासन है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए इसका मतलब N से 'नसीमुद्दीन' है. I से 'इमरान मसूद', ZA से 'आजम खान' और M से 'मुख्तार अंसारी' है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव ने निजामों के दम पर ही सरकार चलाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि यूपी में योगी राज है. उन्होंने कहा कि मैं योगी राज का मतलब बताता हूं. राज को अंग्रेजी के RAZ लिखा जाता है. इसकी फुल फार्म R का मतलब रिश्वतखोरी, A का मतलब आतंकवाद और Z का मतलब जातिवाद है. ओवैसी ने बीजेपी के साथ-साथ अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधा.

इसे पढ़ें- राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का रहा है सपा का इतिहास: सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.