कौशांबी : AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. इस दौरान चुनावी सभा में ओवैसी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा.
ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रैली में लोगों को 'NIZAM' का अर्थ बताया था. निजाम (NIZAM) का मतलब शासन है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए इसका मतलब N से 'नसीमुद्दीन' है. I से 'इमरान मसूद', ZA से 'आजम खान' और M से 'मुख्तार अंसारी' है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव ने निजामों के दम पर ही सरकार चलाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि यूपी में योगी राज है. उन्होंने कहा कि मैं योगी राज का मतलब बताता हूं. राज को अंग्रेजी के RAZ लिखा जाता है. इसकी फुल फार्म R का मतलब रिश्वतखोरी, A का मतलब आतंकवाद और Z का मतलब जातिवाद है. ओवैसी ने बीजेपी के साथ-साथ अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधा.