ETV Bharat / state

कौशांबी: बीमारी से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीमारी से तंग आकर 10वीं की एक छात्रा ने कुएं में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

kaushambi news
घटना स्थल पर लोगों की भीड़
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:49 PM IST

कौशांबी: बीमारी से तंग आकर दसवीं की एक छात्रा ने शनिवार सुबह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक छात्रा के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो पास ही के एक कुएं में उसकी लाश मिली. आनन-फानन में परिजन छात्रा को कुएं से निकाल कर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

etv bharat
घटना स्थल पर लोगों की भीड़
कौशांबी स्थित कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा मजरा दशरथपुर गांव के रामचंद्र की 17 वर्षीय पुत्री हाईस्कूल की छात्रा थी. वह काफी दिनों से बीमार थी. परिजनों के मुताबिक छात्रा को पथरी की शिकायत थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कई अस्पतालों में छात्रा को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था. इसी से तंग आकर आज सुबह उसने गांव के बाहर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसे कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह का कहना है कि छात्रा ने बीमारी के कारण आत्महत्या की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबी: बीमारी से तंग आकर दसवीं की एक छात्रा ने शनिवार सुबह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक छात्रा के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो पास ही के एक कुएं में उसकी लाश मिली. आनन-फानन में परिजन छात्रा को कुएं से निकाल कर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

etv bharat
घटना स्थल पर लोगों की भीड़
कौशांबी स्थित कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा मजरा दशरथपुर गांव के रामचंद्र की 17 वर्षीय पुत्री हाईस्कूल की छात्रा थी. वह काफी दिनों से बीमार थी. परिजनों के मुताबिक छात्रा को पथरी की शिकायत थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कई अस्पतालों में छात्रा को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था. इसी से तंग आकर आज सुबह उसने गांव के बाहर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसे कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह का कहना है कि छात्रा ने बीमारी के कारण आत्महत्या की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.