कासगंज: कोतवाली कासगंज क्षेत्र में बीती देर रात सब्जी मंडी से मजदूरी करके अपने साथियों के साथ लौट रहे एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कमल सिंह के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. साथ ही पुलिस ने मृतक के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव समस के रहने वाले मृतक के परिजनों के मुताबिक कमल सिंह सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. रोज की तरह वह अपने साथी उपेंद्र व नरेश के साथ बाइक से घर आ रहा था. तभी रास्ते में उसे गांव का ही रहने वाला ज्ञानसिंह जो कि मंडी में ही पल्लेदारी का कार्य करता है. उसके साथ बाइक पर बैठ गया. जैसे ही उसकी बाइक गांव के नजदीक पहुंची. वहां मौजूद चार अज्ञात बदमाश आ गए.
ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4464, अब तक 2636 डिस्चार्ज
बदमाशों को देखकर कमल सिंह के साथी वहां से भाग लिए. वहीं बदमाशों ने कमल सिंह को गोली मार दी, जिससे कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. अज्ञात बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. गोली की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.