ETV Bharat / state

कासगंज: ग्रामप्रधान के बिगड़े बोल, कहा- जिसको वोट दिया उसी से मांगो काम

यूपी के कासगंज जिले में मजदूरों के पास जॉबकार्ड होने के बावजूद भी मनरेगा के तहत उन्हें काम नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, जिन मजदूरों ने थोड़ा बहुत काम किया भी है, उन्हें उस काम का भुगतान अब तक नहीं किया गया है.

author img

By

Published : Mar 8, 2019, 11:02 PM IST

मनरेगा के तहत नहीं मिल रहा काम

कासगंज : प्रशासन मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारकों को काम दिलाने की बात कह रहा है. वहीं जिले के जॉबकार्डधारकों का साफ कहना है कि उन्हें न तो काम मिल रहा है और न काम की कीमत. ग्राम प्रधान ने साफ कह दिया है कि जाओ जिसे वोट दिया है उसी से काम भी मांग लो. कुछ लोगों ने रोजगार सेवक पर पंचायत के बाहर से काम कराए जाने का आरोप भी लगाया है.

मनरेगा के तहत नहीं मिल रहा काम

मामला जिले के पटियाली ब्लॉक की रतनपुर, फंतिहापुर और कनेसर ग्राम पंचायतों का है. इन पंचायतों में कई जॉबकार्ड धारकों ने पर्याप्त काम नहीं मिलने की बात कही. वहीं जिन जॉबकार्ड धारकों ने मनरेगा के तहत काम किया है, उनको भी अब तक भुगतान नहीं हो सका है. ग्राम पंचायत कनेसर नगला डलू के एक जॉबकार्ड धारक ने प्रधान और रोजगार सेवक पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए वोट न देने पर काम न देने की बात भी कही है.

इस मामले में जिला मनरेगा अधिकारी रामायण सिंह यादव ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि जॉबकार्ड प्रत्येक ब्लॉक पर उपलब्ध है. लोगों को वहां से ही इसे ले लेना चाहिए, इसके बावजूद सचिवों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जॉबकार्ड गांव में पहुंच कर उपलब्ध कराए जाएं. जिन जॉबकार्ड धारकों को काम का पैसा नहीं मिला है, वह संबंधित ब्लॉक के बीडीओ से अपनी समस्या बता सकते हैं.

कासगंज : प्रशासन मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारकों को काम दिलाने की बात कह रहा है. वहीं जिले के जॉबकार्डधारकों का साफ कहना है कि उन्हें न तो काम मिल रहा है और न काम की कीमत. ग्राम प्रधान ने साफ कह दिया है कि जाओ जिसे वोट दिया है उसी से काम भी मांग लो. कुछ लोगों ने रोजगार सेवक पर पंचायत के बाहर से काम कराए जाने का आरोप भी लगाया है.

मनरेगा के तहत नहीं मिल रहा काम

मामला जिले के पटियाली ब्लॉक की रतनपुर, फंतिहापुर और कनेसर ग्राम पंचायतों का है. इन पंचायतों में कई जॉबकार्ड धारकों ने पर्याप्त काम नहीं मिलने की बात कही. वहीं जिन जॉबकार्ड धारकों ने मनरेगा के तहत काम किया है, उनको भी अब तक भुगतान नहीं हो सका है. ग्राम पंचायत कनेसर नगला डलू के एक जॉबकार्ड धारक ने प्रधान और रोजगार सेवक पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए वोट न देने पर काम न देने की बात भी कही है.

इस मामले में जिला मनरेगा अधिकारी रामायण सिंह यादव ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि जॉबकार्ड प्रत्येक ब्लॉक पर उपलब्ध है. लोगों को वहां से ही इसे ले लेना चाहिए, इसके बावजूद सचिवों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जॉबकार्ड गांव में पहुंच कर उपलब्ध कराए जाएं. जिन जॉबकार्ड धारकों को काम का पैसा नहीं मिला है, वह संबंधित ब्लॉक के बीडीओ से अपनी समस्या बता सकते हैं.

Intro:स्लग-बोला प्रधान, जिसे वोट दिया उसी से मांगो काम


एंकर-प्रशासन मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारकों को लाख काम दिलाने का दावा कर रहा हो लेकिन अगर जॉब कार्ड धारकों की मानें तो ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही नज़र आ रही है।उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में जॉब कार्ड धारकों को राजनीति के चलते भी पर्याप्त कार्य नहीं मिल पाने का मामला सामने आया है।
एक जॉबकार्ड धारक का कहना है कि हमने प्रधान को वोट नहीं दिया इस लिए प्रधान ने काम देने से मना कर दिया।वहीं कई जॉबकार्ड धारकों का कहना है कि जो कार्य मिला भी है तो उसका समय से भुगतान नहीं मिल पा रहा है।वहीं कुछ जॉब कार्ड धारकों ने रोज़गार सेवक पर ग्राम पंचायत से बाहर की लेबर से काम कराए जाने का भी आरोप लगाया है।


Body:

वीओ-1-कासगंज की पटियाली ब्लॉक की ग्रामपंचायत रतनपुर फ़ंतिहापुर और कनेसर नगला डलू में जब ईटीवी ने पड़ताल की तो कई जॉबकार्ड धारकों ने उन्हें पर्याप्त कार्य न मिलने की बात कही।वहीं जिन जॉबकार्ड धारकों ने मनरेगा के तहत कार्य किया है उनको अब तक भुगतान नहीं हो सका है।ग्राम पंचायत कनेसर नगला डलू के एक जॉबकार्ड धारक ने प्रधान और रोज़गार सेवक पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए वोट न देने पर कार्य न देने की बात कही।

वीओ-2- वहीं ज़िला मनरेगा अधिकारी रामायण सिंह यादव ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि जॉब कॉर्ड प्रत्येक ब्लॉक पर उपलब्ध लोगों को वहां से प्राप्त करना चाहिए इसके बावजूद सचिवों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जॉब कार्ड गांव में पहुंच कर उपलब्ध कराए जाएं।जिन जॉब कार्ड धारकों काम का पैसा नहीं मिला है वह सम्बंधित ब्लॉक के बीडीओ से अपनी समस्या बता सकते हैं।

वीओ-3- बाइट- मनरेगा जॉबकार्ड धारक

बाइट-2- रामायण सिंह यादव (ज़िला मनरेगा अधिकारी)
& पीटीसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.