कासगंज: यूपी के कासगंज के सत्र न्यायालय (Sessions Court of Kasganj) के फैमिली कोर्ट (family court) में गुरुवार को उस समय एक अजब ही नजारा देखने को मिला, जब किसी बात को लेकर दो महिला वकील आपस में भिड़ गई. देखते ही देखते दोनों महिला वकीलों में हाथापाई होने लगी. जब दोनों आपस में भिड़न लगीं तो वहां मौजूद अन्य वकीलों ने वीडियो बना लिया. हालांकि बीच-बचाव के बाद मामला ठंडा हुआ. कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक, एक महिला वकील की तहरीर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
महिला वकीलों में मारपीट (Fight between women lawyers) का वीडियो गुरुवार का है. वायरल वीडियो में मारपीट करती हुई नजर आ रही महिला अधिवक्ता कासगंज की योगिता सक्सेना है तो वहीं दूसरी महिला वकील अलीगढ़ की सुनीता कौशिक बताई जा रही है. कासगंज फैमिली कोर्ट में दोनों महिला वकील अपने-अपने क्लाइंट के लिए पैरवी करने आई थी. उनके क्लाइंट भी आपस में पति-पत्नी हैं. जानकारी के मुताबिक योगिता सक्सेना की क्लाइंट पारुल सक्सेना हैं जबकि सुनीता कौशिक पारूल के पति राहुल बोस की वकील हैं.
गुरुवार को फैमिली कोर्ट (family court) में उनके केस की डेट थी. वहां अचानक दोनों महिला वकीलों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. थोड़ी देर में बहस मारपीट में बदल गई और दोनों वकील आपस में ही भिड़ गईं. मौके पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कराया. इस बीच पूरी मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति (SP BBGTS Murthy) ने बताया कि अधिवक्ता योगिता सक्सेना ने कासगंज की सदर कोतवाली (Sadar Kotwali of Kasganj) में अलीगढ़ की महिला वकील सुनीता कौशिक, उनके मुवक्किल राहुल बोस और अन्य साथी किशोर कुमार बोस, तारक नाथ, खोखन बोस, राहुल बोस, अनीमा बोस, और शुभम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
नोट : ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर एक और याचिका पर हुई सुनवाई, अगली तारीख 29 नवंबर को