कासगंजः जनपद में 24 जनवरी को जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह और राष्ट्रीय बालिका दिवस सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अलीगढ़ मंडलायुक्त करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य विषय वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के ऊपर चर्चा की जाएगी. वहीं कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत 2000 छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र ने ईटीवी भारत को बताया कि जनपद में डीएम चंद्रप्रकाश सिंह के निर्देशन में आगामी 24 जनवरी को जिले के बारह पत्थर मैदान में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस सम्मान समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त अलीगढ़ करेंगे. कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक समेत विकास विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- जालौन: समाधान दिवस पर डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट समारोह का है मुख्य विषय
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मुख्य विषय ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) रहेगा, जिसके अंतर्गत जिले के जरी जरदोजी के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही कृषि विभाग से संबंधित प्रगतिशील किसानों को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा. लखनऊ के युवा महोत्सव में जिन 27 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया था. उनको भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- शूटर दादी निजी स्कूल के स्पोर्ट्स कार्निवल में हुई शामिल
दो हजार बालिकाओं को किया जाएगा सम्मानित
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत दो हजार बालिकाओं को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. महिला एवं कल्याण विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. दोनों कार्यक्रमों में राज्य सरकार के सभी विभाग मिलकर काम करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे से होगी और 2:00 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.