कासगंज/आगरा: पटियाली तहसील क्षेत्र में सोमवार को गंगा नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जबकि चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने 2 बच्चों को डूबने से बचा लिया. हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया.
पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम बरौना निवासी अंगनलाल का खेत गंगा नदी के किनारे है. ग्रामीणों के अनुसार अंगनलाल के गेहूं के फसलों की कटाई की जा रही है. दोपहर में अंगनलाल की 9 वर्षीय बच्ची काजल और 6 वर्षीय बेटा अर्जुन खाना लेकर खेत पहुंचे थे. पिता को खाना देने के बाद दोनों बच्चे गंगा नदी में 2 अन्य बच्चों के साथ नहाने लगे. अंगनलाल अपने खेत में काम करने में लगे हुए थे. इसी दौरान नहाते समय सभी बच्चे नदी की गहराई में चले गए. जिससे सभी बच्चे नदी में डूबने लगे. वहां मौजूद अन्य बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर 2 बच्चों को बचा लिया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने सगे भाई बहन काजल और अर्जुन को भी गहरे पानी से निकाल लिया. लेकिन तब तक दोनों ही बच्चों की मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चों के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गई.
पटियाली तहसीलदार निधि पाण्डेय ने बताया कि ग्राम बरौना निवासी 2 मासूम बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों ही बच्चों के शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहसीलदार ने बताया कि मृतक बच्चों के माता पिता को दैवीय आपदा निधि के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
आगरा में तालाब में डूबने से किशोर की मौतः वहीं, आगरा के थाना कागरौल क्षेत्र के गांव बसेरी निवासी रविंद्र सिंह के बेटे पवन (11) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के मौत का खबर की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई. थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बेतवा नदी में नहाने गए 2 किशोर डूबे, रेस्क्यू में जुटे गोताखोर