कासगंजः जिले में दबंग द्वारा एक चकबंदी लेखपाल के साथ गली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. इसके बाद लेखपाल ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुनवाई के दौरान लेखपाल से उलझा आरोपी
खेमाई कादरगंज खाम निवासी नेत्रपाल पुत्र पोहप सिंह ने जमीन सम्बंधित कोई शिकायत चकबंदी कार्यालय में दर्ज कराई थी, जिसकी शनिवार को पटियाली तहसील में सुनवाई थी. अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ पटियाली तहसील के चकबंदी लेखपाल मुन्नालाल शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुन रहे थे. नेत्रपाल शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं था और इसी को लेकर लेखपाल से कहासुनी हो गई.
ये भी पढ़ें-कासगंज: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
आरोपी ने सरकारी कागजात फाड़े
इसके बाद नेत्रपाल ने लेखपाल को जाति सूचक अपशब्द कहते हुए गाली-गलौज देने शुरू कर दी. इसके साथ ही नेत्रपाल ने लेखपाल को जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कागजात फाड़ दिए. इसके बाद लेखपाल ने आरोपी के खिलाफ पटियाली कोतवाली में एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है.