कासगंज: जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जनपद में चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा करने में असमर्थ है. बीती मंगलवार रात को चोरों ने जनपद के थाना सिकंदपुर वैश्य क्षेत्र के गांव घबरा में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
- घर के सभी सदस्य रात में सो रहे थे, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
- चोर तीन लाख रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर आसानी से फरार हो गए.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
- मकान स्वामी सर्वेश कुमार ने बताया कि हम जब सभी लोग सो रहे थे, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
- जानकारी के मुताबिक चोर घर में रखे तीन लाख 90 हजार रुपये नगदी और सोने चांदी के जेवरात को उड़ा ले गए.
इसे भी पढ़ें:- कासगंज: गंगा यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक