कासगंज : शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने मकान मालिक की गैर मौजूदगी में घर में रखे लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल घर के मालिक इलाज कराने के लिए अलीगढ़ गए थे. मौके का फायदा उठाते हुए चोर नकदी, जेवर समेत अन्य कीमती सामान ले उड़े.
मामला कासगंज नगर के जैन मंदिर के पास का है, जहां व्यवसायी कुलदीप जैन अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने परिवार सहित अलीगढ़ गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर की छत पर चढ़ कर जंगले की ग्रिल काट कर घर मे प्रवेश किया और सभी अलमारियों के लॉकर तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला.
जब परिजन घर लौटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसे देख उन्हें मामला समझते देर न लगी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.