कासगंजः जिले के सहावर थाना क्षेत्र में शनिवार को बैठे एक साधु की अचानक मौत हो गई. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस साधु को स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला कासगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के सोरों मार्ग का है, जहां बैठे-बैठे एक साधु की अचानक मौत हो गई. अचानक साधु को गिरता देख आसपास के लोग दौड़ पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने साधु को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम कच्छेला सालिमपुर गांव के रहने वाले साधु भेषधारी शोभाराम पुत्र काशीराम (80) सोरों रोड पर बैठे हुए थे. अचानक बैठे-बैठे वह गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत साधु के पास से एक लाइसेंसी बंदूक और कुछ कारतूस बरामद की है. वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.