कासगंज: जिले में एसपी ने शुक्रवार को पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है, जिनमें से 4 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर एक को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल निलंबित किए गए सिपाही का रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ था. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
गोपनीय रूप से प्राप्त हुआ था ऑडियो
दरअसल कासगंज एसपी सुशील चन्द्रभान घुले को गोपनीय रूप से एक ऑडियो प्राप्त हुआ, जिसमें 2 व्यक्तियों के द्वारा रुपयों के लेनदेन के संबंध में बातचीत हो रही थी. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच का आदेश जारी किया और पटियाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप गौतम को जांच सौपी गई. जांच में पता चला कि ऑडियो में अज्ञात व्यक्ति के साथ बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति दरियावगंज पर तैनात सिपाही सौरभ ठाकुर है. इस पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया.
लाइन हाजिर होने वाले सिपाही पीआरबी में थे तैनात
एसपी सुशील घुले ने पीआरबी 112 में तैनात कांस्टेबिल कैलाश सिंह, शशिकांत, नीरज सिंह और दरियावगंज में तैनात रिक्रूटमेंट कांस्टेबल ललित कुमार को कार्य में लापरवही बरतने और अनुशासन हीनता पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
पहले भी निलंबित हो चुके हैं दो सिपाही
कुछ महीने पहले कासगंज पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ और कारतूस सहित एक अवैध तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया था. पूछताछ में आरोपी ने इलाका पुलिस पर ही पैसा लेकर नशीला पदार्थ बिकवाने का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों सिपाहियों पर जांच के आदेश जारी कर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.