कासगंजः गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के नगला चिना में बीती दस मई को जमीन के बंटवारे के लिए बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के नगला चिना में बीती 10 मई को खेत में फसल की निगरानी कर रहे बुजुर्ग कालीचरन (60) पुत्र वेदराम की सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगीं थीं.
शुक्रवार को एसओजी और सर्विलांस टीम ने हत्यारोपी बेटे सुरेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई.
सुरेश चंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले पहली पत्नी नीतू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तभी से उसकी 11 वर्षीय बेटी खुशी का पालन पोषण भाई सुभाष कर रहा था. 2018 को सुरेश ने दूसरी शादी कर ली. पिता से कई बार पैतृक जमीन में अपना हिस्सा मांगा लेकिन वह बंटवारे के लिए राजी नहीं हुए. पिता कहते थे कि जमीन सुरेश की बेटी के नाम करेंगे, इस वजह से वह परेशान रहने लगा.
दस मई को जब पिता खेत की रखवाली करने गए तो मौका पाकर झोपड़ी में सोते वक्त कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप