ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में हो रही हिन्दू नेताओं की हत्या: जुगेंद्र यादव

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाना. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा नेता जुगेंद्र यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.

कासगंज: स्व. बाबूलाल जी की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जुगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता से खोखले वादे का आरोप लगाया. इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार में हिंदू नेताओं की हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश भर में जंगलराज कायम है.

राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.
कुश्ती का आयोजन कर भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा हैजुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कुश्ती का आयोजन करके भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. देश में जहां एक तरफ क्रिकेट जैसे खेल का चलन बढ़ा है. इससे हमारे परंपरागत खेल कुश्ती, कबड्डी, खो-खो आदि दूर होते जा रहे हैं. इसके माध्यम से भारत की पुरानी परंपरा को जीवित करने का काम किया जा रहा है. जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ये दंगल है और वो राजनीतिक लड़ाई है. उस लाइन में बहुत छल, बल और धन का उपयोग किया जा रहा है. आगे इसका क्या परिणाम होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है.

उपचुनाव में सपा करेगी बेहतर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के खोखले वादों को देख चुकी है.

इस सरकार में पूरे प्रदेश में लोगों पर अत्याचार बढ़ा है. अब तो हिंदू नेताओं की ही हत्याएं हो रही हैं. पहले यह दूसरी बातें करते थे. इस वक्त प्रदेश में न तो नेता सुरक्षित है और न ही बालिकाएं और बच्चियां ही सुरक्षित हैं. अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है.
-जुगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

कासगंज: स्व. बाबूलाल जी की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जुगेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता से खोखले वादे का आरोप लगाया. इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार में हिंदू नेताओं की हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश भर में जंगलराज कायम है.

राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.
कुश्ती का आयोजन कर भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा हैजुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कुश्ती का आयोजन करके भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. देश में जहां एक तरफ क्रिकेट जैसे खेल का चलन बढ़ा है. इससे हमारे परंपरागत खेल कुश्ती, कबड्डी, खो-खो आदि दूर होते जा रहे हैं. इसके माध्यम से भारत की पुरानी परंपरा को जीवित करने का काम किया जा रहा है. जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ये दंगल है और वो राजनीतिक लड़ाई है. उस लाइन में बहुत छल, बल और धन का उपयोग किया जा रहा है. आगे इसका क्या परिणाम होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है.

उपचुनाव में सपा करेगी बेहतर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के खोखले वादों को देख चुकी है.

इस सरकार में पूरे प्रदेश में लोगों पर अत्याचार बढ़ा है. अब तो हिंदू नेताओं की ही हत्याएं हो रही हैं. पहले यह दूसरी बातें करते थे. इस वक्त प्रदेश में न तो नेता सुरक्षित है और न ही बालिकाएं और बच्चियां ही सुरक्षित हैं. अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है.
-जुगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

Intro:Place - Kasganj
Date - 22 October 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में स्व0 बाबूलाल जी स्मृति दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जुगेन्द्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप मे पहुँचे। यहाँ उन्होने भाजपा सरकार पर जनता से खोखले वादे आरोप लगाते हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड पर प्रदेश सरकार को गिरते हुए कहा कि इस सरकार में हिंदू नेताओं की हत्याएं हो रही है। साथ ही कहा प्रदेश भर में जंगलराज कायम है।


Body:यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा के कुश्ती का आयोजन करके हमारी भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। हमारे देश में जहां एक तरफ क्रिकेट जैसे खेल का चलन बड़ा है। इससे हमारे परंपरागत खेल कुश्ती, कबड्डी, खो-खो आदि दूर होते जा रहे हैं। इसके माध्यम से भारत की पुरानी परंपरा को जीवित करने का काम किया जा रहा है। इस तरह के अच्छे दंगल का आयोजन करने के लिए मैं आयोजन कमेटी को धन्यवाद देता हूँ।

राजनीति पर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ये दंगल है वो राजनीतिक लड़ाई है। उस लाइन में बहुत छल, बल, धन का उपयोग किया जा रहा है। आगे इसका क्या परिणाम होगा कुछ कहा नहीं जा सकता।

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता उसके खोखले वादों को देख चुकी है।

इस सरकार में पूरे प्रदेश में लोगों पर अत्याचार बढ़ा है। अब तो हिंदू नेताओं की ही हत्याएं हो रही हैं। पहले यह दूसरी बातें करते थे। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस वक्त प्रदेश में न तो नेता सुरक्षित है, ना अबलाएँ, ना छात्राएं, और ना ही बच्चियाँ ही सुरक्षित हैं। अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है।


बाइट - जुगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष (एटा)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.