ETV Bharat / state

धान क्रय केंद्रों का ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 8:19 PM IST

कासगंज में कई सहकारी सोसाइटी व क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का और धान की खरीद पर्याप्त मात्रा में न किये जाने की जानकारी मिलने पर रविवार को ईटीवी भारत ने इसका रियलिटी चेक किया.

ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक
ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक

कासगंज: प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जिलों में किसानों की धान और मक्का की फसलों की शत-प्रतिशत खरीद करने के निर्देश दिए गए हैं. ईटीवी भारत ने कासगंज के दो क्रय केंद्रों का रियलिटी चेक किया. इसमें एक सहकारी सोसाइटी में किसानों ने उनकी फसलों की खरीद न किए जाने की शिकायत की, तो दूसरे केंद्र पर धान की खरीद होते हुए मिली.

ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक
दरियावगंज में सोसाइटी नहीं कर रही खरीद

जनपद में कई सोसाइटी और क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का और धान की खरीद पर्याप्त मात्रा में न किए जाने की जानकारी मिलने पर रविवार को ईटीवी भारत ने इसका रियलिटी चेक किया. कासगंज के पटियाली ब्लॉक में दरियावगंज सहकारी सोसाइटी पर किसानों ने उनकी धान और मक्का की फसल न खरीदे का आरोप लगाया.

किसानों ने फसल न खरीदने की दी जानकारी

साहिब गंज भिटी के रहने वाले किसान सुरेश ने बताया कि यहां पर जब हमारे धान की खरीद नहीं हुई तो हमें सिढ़पुरा क्रय केंद्र पर जाकर अपनी फसल बेचनी पड़ी. इससे समय भी लगा और ट्रैक्टर का किराया भी लगा. किसान अखिलेश ने कहा कि यहां जब भी आओ कांटा लगा हुआ नहीं मिलता है. सचिव से पूछो तो यहां पर खरीद करने से मना कर देते हैं. अब आखिर किसान जाए तो जाए कहां और क्रय केंद्र यहां से 20 से 30 किलोमीटर दूर है. नगला जैली के रहने वाले किसान नरेंद्र सिंह ने कहा कि यहां कांटा नहीं लगा है और यहां के सचिव कहते हैं कि हमारे यहां धान की खरीद नहीं चल रही है.

पटियाली क्रय केंद्र पर खरीद होते मिली

जब ईटीवी भारत की टीम पटियाली के क्रय केंद्र पर पहुंची तो वहां मक्का और धान की खरीद होते हुए पाई गई. क्रय केंद्रों पर पहुंचे किसानों ने बताया कि उनकी फसलों की खरीद की जा रही है और उन्हें अपनी मक्का और धान की फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. क्रय केंद्र पर भारी मात्रा में किसान मक्का और धान की फसलों को विक्रय करते हुए नजर आए.


जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने दी जानकारी

कई क्रय केंद्रों पर मक्का और धान की खरीद न किए जाने की शिकायत पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि हम आज औचक निरीक्षण पर निकले हैं. जहां भी क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं होती पाई जाएगी और मानक के अनुसार होते हुए भी किसान की फसल की खरीद न होने की स्थिति में हम संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.


किसानों को पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

किसानों की धान की फसल को खरीदने की एक प्रक्रिया है. इसके चलते पहले किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. फिर उसका सत्यापन होता है. उसके बाद किसान अपनी फसल बेच सकता है. फिर हम किसान को सीधे उसके खाते में पीएफएमएस द्वारा भुगतान करते हैं. वहीं, मक्का की खरीद का भुगतान आरटीजीएस द्वारा करते हैं.


जिले में तय है फसलों की खरीद का लक्ष्य

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में मक्का की खरीद का लक्ष्य 6 हजार मीट्रिक टन और धान की खरीद का लक्ष्य 5500 मीट्रिक टन है. धान का लक्ष्य पूरा हो चुका है. बल्कि धान की खरीदी में हम आगे चल रहे हैं. मक्का की खरीद लक्ष्य के नजदीक पहुंच चुकी है.

कासगंज: प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जिलों में किसानों की धान और मक्का की फसलों की शत-प्रतिशत खरीद करने के निर्देश दिए गए हैं. ईटीवी भारत ने कासगंज के दो क्रय केंद्रों का रियलिटी चेक किया. इसमें एक सहकारी सोसाइटी में किसानों ने उनकी फसलों की खरीद न किए जाने की शिकायत की, तो दूसरे केंद्र पर धान की खरीद होते हुए मिली.

ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक
दरियावगंज में सोसाइटी नहीं कर रही खरीद

जनपद में कई सोसाइटी और क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का और धान की खरीद पर्याप्त मात्रा में न किए जाने की जानकारी मिलने पर रविवार को ईटीवी भारत ने इसका रियलिटी चेक किया. कासगंज के पटियाली ब्लॉक में दरियावगंज सहकारी सोसाइटी पर किसानों ने उनकी धान और मक्का की फसल न खरीदे का आरोप लगाया.

किसानों ने फसल न खरीदने की दी जानकारी

साहिब गंज भिटी के रहने वाले किसान सुरेश ने बताया कि यहां पर जब हमारे धान की खरीद नहीं हुई तो हमें सिढ़पुरा क्रय केंद्र पर जाकर अपनी फसल बेचनी पड़ी. इससे समय भी लगा और ट्रैक्टर का किराया भी लगा. किसान अखिलेश ने कहा कि यहां जब भी आओ कांटा लगा हुआ नहीं मिलता है. सचिव से पूछो तो यहां पर खरीद करने से मना कर देते हैं. अब आखिर किसान जाए तो जाए कहां और क्रय केंद्र यहां से 20 से 30 किलोमीटर दूर है. नगला जैली के रहने वाले किसान नरेंद्र सिंह ने कहा कि यहां कांटा नहीं लगा है और यहां के सचिव कहते हैं कि हमारे यहां धान की खरीद नहीं चल रही है.

पटियाली क्रय केंद्र पर खरीद होते मिली

जब ईटीवी भारत की टीम पटियाली के क्रय केंद्र पर पहुंची तो वहां मक्का और धान की खरीद होते हुए पाई गई. क्रय केंद्रों पर पहुंचे किसानों ने बताया कि उनकी फसलों की खरीद की जा रही है और उन्हें अपनी मक्का और धान की फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. क्रय केंद्र पर भारी मात्रा में किसान मक्का और धान की फसलों को विक्रय करते हुए नजर आए.


जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने दी जानकारी

कई क्रय केंद्रों पर मक्का और धान की खरीद न किए जाने की शिकायत पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि हम आज औचक निरीक्षण पर निकले हैं. जहां भी क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं होती पाई जाएगी और मानक के अनुसार होते हुए भी किसान की फसल की खरीद न होने की स्थिति में हम संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.


किसानों को पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

किसानों की धान की फसल को खरीदने की एक प्रक्रिया है. इसके चलते पहले किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. फिर उसका सत्यापन होता है. उसके बाद किसान अपनी फसल बेच सकता है. फिर हम किसान को सीधे उसके खाते में पीएफएमएस द्वारा भुगतान करते हैं. वहीं, मक्का की खरीद का भुगतान आरटीजीएस द्वारा करते हैं.


जिले में तय है फसलों की खरीद का लक्ष्य

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में मक्का की खरीद का लक्ष्य 6 हजार मीट्रिक टन और धान की खरीद का लक्ष्य 5500 मीट्रिक टन है. धान का लक्ष्य पूरा हो चुका है. बल्कि धान की खरीदी में हम आगे चल रहे हैं. मक्का की खरीद लक्ष्य के नजदीक पहुंच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.