कासगंज: जिला अस्पताल में एक दुष्कर्म पीड़िता की प्रसव के आधे घंटे बाद मौत हो गई. पीड़िता के चाचा ने जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि प्रसव के आधा घंटा बाद तक कोई भी डॉक्टर उनकी भतीजी को देखने नहीं आया. अगर कोई डॉक्टर समय पर देखने आ जाता तो उनकी भतीजी की जान बच सकती थी. फिलहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
मृतका एक दुष्कर्म पीड़िता थी, जिसके साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया था, जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई. अक्टूबर में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था.
पीड़िता की प्रसव के दौरान मौत की सूचना मिलने के बाद सीएमओ और एसीएमओ मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. सीएमओ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नन्ने लाल हत्याकांड: अदालत ने आरोपियों को सुनाई अजीवन कारावास की सजा