ETV Bharat / state

बीयर फैक्ट्री चौकीदार हत्याकांड: पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - police arrested 3 accused

कासगंज पुलिस ने बीयर फैक्ट्री चौकीदार हत्याकांड के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उनके पास से मृतक (चौकीदार) का मोबाइल एंव घटना में की गई मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:51 AM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में 23 दिन पहले हुई बीयर फैक्ट्री के चौकीदार की लूट के बाद हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल एवं घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

17 अगस्त 2021 की मध्यरात्रि को कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बीयर गोदाम पर कार्यरत चौकीदार उमेश कुमार जो सेवानिवृत्त अमीन भी था. उसकी अज्ञात बदमाशों ने सिर पर भारी वस्तु मारकर और गले में नुकीली वस्तु घोंपकर हत्या कर दी थी और हत्यारे मृतक का मोबाईल व 22,500 रूपये भी लूट कर ले गए थे. जिसके संबंध में चौकीदार उमेश कुमार के पुत्र शिवप्रताप सिंह ने बीयर फैक्ट्री मालिक व मैनेजर सहित 03 लोगों पर संदेह जाहिर करते हुए कासगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया था.

घटना की जांच के लिए कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कई टीमें गठित की थी. जिसके चलते आज शनिवार पुलिस ने 3 शातिर अभियुक्तों दीपक पुत्र विष्णुदत्त निवासी मोहल्ला नवाब थाना कासगंज जो वर्तमान में नौदेवी मन्दिर, मुखिया की धर्मशाला थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़ में रह रहा है. दूसरा हत्यारोपी सूरज पुत्र विशम्भर निवासी भगवानखेडा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ और तीसरा आरोपी मान सिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी भगवान खेड़ा हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है.

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीयर फैक्ट्री में कुछ माह पूर्व दीपक शुक्ला निवासी कासगंज नामक व्यक्ति नौकरी करता था जो कि अवांछनीय गतिविधियों के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था. उसके द्वारा ही अपने साथी सूरज, मान सिंह एवं रिंकू निवासी बावनखेड़ा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ के साथ मिलकर बीयर फैक्ट्री मे लूट की योजना बनाई गई थी. योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 17 अगस्त की रात्रि को लूट के उद्देश्य से रस्सी के सहारे 3 अभियुक्तों क्रमशः दीपक,सूरज व रिंकू द्वारा उक्त फैक्ट्री मे प्रवेश किया व मान सिंह बाहर खडा था.चौकीदार उमेश कुमार ने दीपक को पहचान लिया. जिसके बाद चौकीदार द्वारा विरोध करने पर अभियुक्तों ने वहीं पास में पड़े आग बुझाने वाले सिलेन्डर को उठाकर चौकीदार के सिर पर मार दिया और कांच के टूकड़े को उसके गले में घोंपकर फरार हो गए. वहीं, मौके से चौकीदार का मोबाइल और 22,500 रुपये लेकर भी लूटेरे भाग गए. एसपी कासगंज ने बताया कि पुलिस को अभियुक्तों के पास से 1 तमंचा, 4 जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

कासगंज: यूपी के कासगंज में 23 दिन पहले हुई बीयर फैक्ट्री के चौकीदार की लूट के बाद हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल एवं घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

17 अगस्त 2021 की मध्यरात्रि को कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बीयर गोदाम पर कार्यरत चौकीदार उमेश कुमार जो सेवानिवृत्त अमीन भी था. उसकी अज्ञात बदमाशों ने सिर पर भारी वस्तु मारकर और गले में नुकीली वस्तु घोंपकर हत्या कर दी थी और हत्यारे मृतक का मोबाईल व 22,500 रूपये भी लूट कर ले गए थे. जिसके संबंध में चौकीदार उमेश कुमार के पुत्र शिवप्रताप सिंह ने बीयर फैक्ट्री मालिक व मैनेजर सहित 03 लोगों पर संदेह जाहिर करते हुए कासगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया था.

घटना की जांच के लिए कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कई टीमें गठित की थी. जिसके चलते आज शनिवार पुलिस ने 3 शातिर अभियुक्तों दीपक पुत्र विष्णुदत्त निवासी मोहल्ला नवाब थाना कासगंज जो वर्तमान में नौदेवी मन्दिर, मुखिया की धर्मशाला थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़ में रह रहा है. दूसरा हत्यारोपी सूरज पुत्र विशम्भर निवासी भगवानखेडा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ और तीसरा आरोपी मान सिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी भगवान खेड़ा हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है.

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीयर फैक्ट्री में कुछ माह पूर्व दीपक शुक्ला निवासी कासगंज नामक व्यक्ति नौकरी करता था जो कि अवांछनीय गतिविधियों के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था. उसके द्वारा ही अपने साथी सूरज, मान सिंह एवं रिंकू निवासी बावनखेड़ा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ के साथ मिलकर बीयर फैक्ट्री मे लूट की योजना बनाई गई थी. योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 17 अगस्त की रात्रि को लूट के उद्देश्य से रस्सी के सहारे 3 अभियुक्तों क्रमशः दीपक,सूरज व रिंकू द्वारा उक्त फैक्ट्री मे प्रवेश किया व मान सिंह बाहर खडा था.चौकीदार उमेश कुमार ने दीपक को पहचान लिया. जिसके बाद चौकीदार द्वारा विरोध करने पर अभियुक्तों ने वहीं पास में पड़े आग बुझाने वाले सिलेन्डर को उठाकर चौकीदार के सिर पर मार दिया और कांच के टूकड़े को उसके गले में घोंपकर फरार हो गए. वहीं, मौके से चौकीदार का मोबाइल और 22,500 रुपये लेकर भी लूटेरे भाग गए. एसपी कासगंज ने बताया कि पुलिस को अभियुक्तों के पास से 1 तमंचा, 4 जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें- व्यापारी की हत्या का खुलासा, पूर्व प्रेमिका और उसके पति को कर रहा था ब्लैकमेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.