कासगंजः जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 19375 रुपये नकद और सट्टा पर्ची आदि बरामद किए गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि जनपद में किसी भी कीमत पर सट्टा कारोबार नही होने दिया जाएगा.
इन सटोरियों की हुई गिरफ्तारी
1.जाबिर पुत्र अब्दुल वसीर नि. जामा मस्जिद मौ. नवाब थाना व जनपद कासगंज.
2.भूरा पुत्र बब्लू नि. नई बस्ती धानमील रोड थाना व जनपद कासगंज.
3.मनोज पुत्र लालाराम नि. भूतेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज.
4.वसीम पुत्र नसीर नि. मीट मार्किट कासगंज थाना व जनपद कासगंज.
5.बल्लू शुक्ला पुत्र किशन सिंह नि. मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज.
6.सत्यदेव पुत्र किशनलाल नि. खलीलपुर थाना सोरो जनपद कासगंज.
7.गंगावासी पुत्र श्यामलाल नि. खलीलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज.
8.मनोज कुमार पुत्र अनोखेलाल नि. नगला खंजी थाना सोरों जनपद कासगंज.
9.करण सिंह पुत्र राजपूत सिंह नि. जवाहर नगर थाना अमापुर जनपद कासगंज.
10.अर्जुन सिंह पुत्र होरीलाल नि. मो. धनपाल थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज.
11.शमशाद पुत्र शरीफ नि. बाग मौहल्ला थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज.
12.मौ0 बिलाल पुत्र तनवीर नि. मौ. खेरू थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज.
13.प्रेमपाल पुत्र अनंगलाल नि. ताजपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज.
14.संदीप पुत्र भगवान दास नि. ताजपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज.
15.हरीश चन्द्र पुत्र भूरे नि. मौ. थोक कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज.
16.जितेन्द्र पुत्र वेदराम नि. मौ. कलइयां थानागांव थाना पटियाली जनपद कासगंज.
17.सचिन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि. थानागांव थाना पटियाली जनपद कासगंज.
18.शफीक पुत्र जमील अहमद नि. मौ. थोक थाना पटियाली जनपद कासगंज.
19.मजहर पुत्र जमील नि. कादरगंज रोड थाना पटियाली जनपद कासगंज.
20.गुड्डु पुत्र शाबिर नि. मौ. चौक थाना पटियाली जनपद कासगंज.
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थाने पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.