ETV Bharat / state

माफिया के घर के आगे बजे बैंड बाजे, 5 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क - कुर्की की कार्रवाई

पुलिस ने अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थ के बड़े माफिया के प्रशासन ने घर के आगे बैंड बाजे बजवाये और मुनादी कराते हुए उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर जब्त किया है.

etv bharat
मुनादी कर रहे क्षेत्राधिकारी
author img

By

Published : May 17, 2022, 8:53 PM IST

कासगंज : जिले की पुलिस ने अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थ के बड़े माफिया के प्रशासन ने घर के आगे बैंड बाजे बजवाये और मुनादी कराते हुए उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर जब्त किया है.

गौरतलब है कि कासगंज में अवैध, जुआ और सट्टे के साथ-साथ मादक पदार्थ का बड़ा अवैध कारोबार करने वाले बड़े माफिया और मादक पदार्थों के तस्कर असलम पुत्र अब्दुल सलाम की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई. इसके खिलाफ 1997 से लेकर वर्ष 2022 तक अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है. पुलिस की जांच में पता चला कि माफिया असलम ने अपनी पत्नी, बेटा, भाई तथा भाई की पत्नी के नाम पर कई इलाकों में मकान, जमीम, कार और बुलेट खरीदी थी.

संपत्ति कुर्क करते जाते पुलिस अधिकारी

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (Kasganj District Magistrate Harshita Mathur) ने अपने निर्देश में असलम और उसके परिजनों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर मंगलवार को मुनादी कराई गई. उसके बाद संपत्ति कुर्क करते हुए तहसीलदार कासगंज को कुर्क भूमि और दुकानों का रिसीवर नियुक्त किया गया है.

पुलिस जांच में पता चला कि माफिया असलम ने अपनी पत्नी फरजाना के नाम पर वुडडू नगर में 75.48 वर्गमीटर का एक मकान एवं एक मकान 68.69 वर्ग मीटर नवाब पीर छल्ला में, 111.6 वर्गमीटर का मकान मोहल्ला नवाब स्थित ठंडी सड़क और भाई नाज़िम और नाज़िम की पत्नी नाजमीन के नाम पर 104 वर्गमीटर का मकान मुहल्ला नवाब वुडडू नगर में खरीदा था. इसके अलावा अपने भाई कासिम के नाम 0.0121 हेक्टेयर कृषि भूमि, अपने नाम पर एक टोयटा क्रिलोस्कर कार व अपने पुत्र सोहेल अंसारी के नाम रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदी है.

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया गैंगस्टर असलम पुत्र अब्दुल सलाम पर विभिन्न मामलों में कई थानों में 20 मुकदमें चल रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर असलम की अवैध संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज : जिले की पुलिस ने अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थ के बड़े माफिया के प्रशासन ने घर के आगे बैंड बाजे बजवाये और मुनादी कराते हुए उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर जब्त किया है.

गौरतलब है कि कासगंज में अवैध, जुआ और सट्टे के साथ-साथ मादक पदार्थ का बड़ा अवैध कारोबार करने वाले बड़े माफिया और मादक पदार्थों के तस्कर असलम पुत्र अब्दुल सलाम की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई. इसके खिलाफ 1997 से लेकर वर्ष 2022 तक अवैध जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है. पुलिस की जांच में पता चला कि माफिया असलम ने अपनी पत्नी, बेटा, भाई तथा भाई की पत्नी के नाम पर कई इलाकों में मकान, जमीम, कार और बुलेट खरीदी थी.

संपत्ति कुर्क करते जाते पुलिस अधिकारी

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (Kasganj District Magistrate Harshita Mathur) ने अपने निर्देश में असलम और उसके परिजनों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर मंगलवार को मुनादी कराई गई. उसके बाद संपत्ति कुर्क करते हुए तहसीलदार कासगंज को कुर्क भूमि और दुकानों का रिसीवर नियुक्त किया गया है.

पुलिस जांच में पता चला कि माफिया असलम ने अपनी पत्नी फरजाना के नाम पर वुडडू नगर में 75.48 वर्गमीटर का एक मकान एवं एक मकान 68.69 वर्ग मीटर नवाब पीर छल्ला में, 111.6 वर्गमीटर का मकान मोहल्ला नवाब स्थित ठंडी सड़क और भाई नाज़िम और नाज़िम की पत्नी नाजमीन के नाम पर 104 वर्गमीटर का मकान मुहल्ला नवाब वुडडू नगर में खरीदा था. इसके अलावा अपने भाई कासिम के नाम 0.0121 हेक्टेयर कृषि भूमि, अपने नाम पर एक टोयटा क्रिलोस्कर कार व अपने पुत्र सोहेल अंसारी के नाम रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदी है.

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया गैंगस्टर असलम पुत्र अब्दुल सलाम पर विभिन्न मामलों में कई थानों में 20 मुकदमें चल रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर असलम की अवैध संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.