ETV Bharat / state

देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, इनामी सहित दो गिरफ्तार - कासगंज में मुठभेड़

कासगंज में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाग रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

कासगंज में मुठभेड़.
कासगंज में मुठभेड़.
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:42 AM IST

कासगंज: जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं मौके का फायदा उठाकर भाग रहे दूसरे बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रहमान पर इनाम घोषित है.

सहावर पुलिस और एसओजी की टीम को इनपुट मिला कि इनमिया बदमाश जो अलीगढ़ जिले का रहने वाला है. आज रात अपने साथी के साथ चांडी नहर पुल से गुजरने वाला है. सूचना पर एसओजी प्रभारी अनूप भारती और सहावर इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर ने पुलिस फोर्स के साथ चांडी के नहर पुल पर नाकाबंदी कर दी. तभी सामने से मोटरसाइकिल पर दोनों बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक बदमाश रहमान उर्फ डिप्टी निवासी अकराबाद जनपद अलीगढ़ पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए दूसरे बदमाश ने अपना नाम फकुरुद्दीन निवासी अकराबाद जनपद अलीगढ़ बताया.

यह भी पढ़ें: नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत

घायल बदमाश रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि बदमाश रहमान पर आगरा में 15 हजार का इनाम घोषित है. वहीं, आगरा और अलीगढ़ में दोनों बदमाशों पर गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं.

कासगंज: जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं मौके का फायदा उठाकर भाग रहे दूसरे बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रहमान पर इनाम घोषित है.

सहावर पुलिस और एसओजी की टीम को इनपुट मिला कि इनमिया बदमाश जो अलीगढ़ जिले का रहने वाला है. आज रात अपने साथी के साथ चांडी नहर पुल से गुजरने वाला है. सूचना पर एसओजी प्रभारी अनूप भारती और सहावर इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर ने पुलिस फोर्स के साथ चांडी के नहर पुल पर नाकाबंदी कर दी. तभी सामने से मोटरसाइकिल पर दोनों बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक बदमाश रहमान उर्फ डिप्टी निवासी अकराबाद जनपद अलीगढ़ पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए दूसरे बदमाश ने अपना नाम फकुरुद्दीन निवासी अकराबाद जनपद अलीगढ़ बताया.

यह भी पढ़ें: नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत

घायल बदमाश रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि बदमाश रहमान पर आगरा में 15 हजार का इनाम घोषित है. वहीं, आगरा और अलीगढ़ में दोनों बदमाशों पर गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.