ETV Bharat / state

कासगंज: भूमि विवाद के तत्काल निस्तारण के लिए डीएम ने किया राजस्व टीम का गठन - भूमि विवाद के लिए डीएम ने किया राजस्व टीम का गठन

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को थाना दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुन्नगड़ी थाना पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनीं. वहीं डीएम द्वारा भूमि विवादों के तुरंत निपटारे को लेकर टीमों का गठन भी किया गया.

चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:36 PM IST

कासगंज: जिले में शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुन्नगड़ी थाना पहुंचकर वहां आयोजित थाना दिवस में फरियादियों की शिकायत सुनी. उसके बाद थाना सुन्नगड़ी का निरीक्षण भी किया. साथ ही डीएम द्वारा भूमि विवादों के तुरंत निपटारे को लेकर टीमों का गठन भी किया.

थाना दिवस की सुनवाई और निरीक्षण के बारे में डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को थाना दिवस पर सुन्नगढ़ी थाने का निरीक्षण किया गया. सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र भूमि विवाद के मामले में संवेदनशील है. यहां हर साल बरसात के दिनों में बाढ़ की वजह से खेतों की मेंड़ गायब हो जाती है. हालांकि अभी बाढ़ का जलस्तर काफी नीचे है.

थाना दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की शिकायते.
इसी दौरान सीओ, एसडीएम, रेवेन्यू स्टाफ और थाने के स्टाफ के साथ मीटिंग हुई. कोई भी छोटे से छोटा भूमि विवाद भी थाने में आने पर उसे सुनकर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई. किसी चीज को अनसुना न किया जाए इस बात का ध्यान रखने को कहा गया. वहीं भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए टीमें भी बनाई गईं.

कासगंज: जिले में शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुन्नगड़ी थाना पहुंचकर वहां आयोजित थाना दिवस में फरियादियों की शिकायत सुनी. उसके बाद थाना सुन्नगड़ी का निरीक्षण भी किया. साथ ही डीएम द्वारा भूमि विवादों के तुरंत निपटारे को लेकर टीमों का गठन भी किया.

थाना दिवस की सुनवाई और निरीक्षण के बारे में डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को थाना दिवस पर सुन्नगढ़ी थाने का निरीक्षण किया गया. सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र भूमि विवाद के मामले में संवेदनशील है. यहां हर साल बरसात के दिनों में बाढ़ की वजह से खेतों की मेंड़ गायब हो जाती है. हालांकि अभी बाढ़ का जलस्तर काफी नीचे है.

थाना दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की शिकायते.
इसी दौरान सीओ, एसडीएम, रेवेन्यू स्टाफ और थाने के स्टाफ के साथ मीटिंग हुई. कोई भी छोटे से छोटा भूमि विवाद भी थाने में आने पर उसे सुनकर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई. किसी चीज को अनसुना न किया जाए इस बात का ध्यान रखने को कहा गया. वहीं भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए टीमें भी बनाई गईं.
Intro:Place - Kasganj
Date - 5 October 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


एंकर//वीओ_कासगंज: आज दिन शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सुन्नगड़ी थाना पहुंचकर वहां आयोजित थाना दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी और फिर उसके बाद थाना सुन्नगड़ी का निरीक्षण किया। साथ ही डीएम द्वारा भूमि विवादों के तुरंत निपटारे को टीमों का गठन भी किया।Body:थाना दिवस की सुनवाई और निरीक्षण के बारे में डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना दिवस पर सुन्नगढ़ी थाने का निरीक्षण किया गया है। सभी जानते हैं कि सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र भूमि विवाद के मामले में संवेदनशील है। यहां हर साल बरसात के दिनों में बाढ़ की वजह से खेतों की मेंड़ गायब हो जाती है। हालांकि अभी बाढ़ का जलस्तर काफी नीचे गया है।

यहां सीओ, एसडीएम, रेवेन्यू स्टाफ और थाने के स्टाफ के साथ मीटिंग हुई है। कोई भी छोटे से छोटा भूमि विवाद भी थाने में आने पर उसे सुनकर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। किसी चीज को अनसुना न किया जाए। भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए टीमें बनाई गई हैं।

जिसमें एक राजस्व निरीक्षक और दो लेखपाल के साथ पुलिस बल भी रहेगा। किसी भी भूमि विवाद को फिक्स पॉइंट से विधि सम्मत उसका निस्तारण कराया जाएगा।

बाइट:चंद्र प्रकाश सिंह_(जिलाधिकारी, कासगंज)Conclusion:Kasganj
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.