कासगंज: जिले में शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुन्नगड़ी थाना पहुंचकर वहां आयोजित थाना दिवस में फरियादियों की शिकायत सुनी. उसके बाद थाना सुन्नगड़ी का निरीक्षण भी किया. साथ ही डीएम द्वारा भूमि विवादों के तुरंत निपटारे को लेकर टीमों का गठन भी किया.
थाना दिवस की सुनवाई और निरीक्षण के बारे में डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को थाना दिवस पर सुन्नगढ़ी थाने का निरीक्षण किया गया. सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र भूमि विवाद के मामले में संवेदनशील है. यहां हर साल बरसात के दिनों में बाढ़ की वजह से खेतों की मेंड़ गायब हो जाती है. हालांकि अभी बाढ़ का जलस्तर काफी नीचे है.