कासगंज: औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कासगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है, लेकिन प्रवासी मजदूरों का पैदल आना अभी भी जारी है.
जनपद में शनिवार को महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा से पैदल व प्राइवेट वाहनों से मजदूर पहुंचे. इन सभी मजदूरों को गोरहा नहर पुल से बसों के माध्यम से इनके गृह जनपद भेजा गया. घर लौट रहे मजदूरों के साथ कई हादसे भी हो चुके हैं. प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को पैदल न चलने की हिदायत दी है.
जनपद में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले लगातार जनपद की सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. जनपद में शनिवार को कई राज्यों से प्रवासी मजदूर पहुंचे. डीएम ने जनपद की सीमाओं पर पहुंचे प्रवासी कामगारों से बातचीत कर उनका हाल जाना. लेखपाल ओमप्रकाश ने बताया कि सैकड़ों प्रवासी कामगारों को रोडवेज बसों में बैठाकर उनके गृह जनपद भेजा गया. इन सभी लोगों को खाना भी खिलाया गया.