कासगंजः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक अप्रैल से पूरे जिले में अंत्योदय, मनरेगा, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण कोटेदारों द्वारा घरों जाकर किया जाएगा. सभी ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है. खाद्यान्न का वितरण करने के लिये छोटे वाहनों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है.
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि जिस प्रकार 25 व 26 मार्च को समस्त ग्रामों में ब्लीचिंग घोल का छिड़काव कराया गया है. फिर से जिले के समस्त ग्रामों में दो दिन के अन्दर ब्लीचिंग घोल का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें और प्रत्येक गांव में साफ-सफाई का काम जारी रखें.
वहीं जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने जनपद के समस्त राशन डीलरों को आदेश दिया है कि पात्र राशन कार्ड धारकों को उनके घर-घर जाकर राशन वितरण कराया जाए. सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन दिया जाए एवं घरों जाकर पॉस मशीन पर लाभार्थी द्वारा अंगूठा लगाने से पहले उसके हाथों को साबुन या सैनिटाइज़र का प्रयोग कर साफ किया जाएागा.
कासगंज में घर-घर जाकर राशन बांटेंगे कोटेदार - कोरोना वायरस
कासगंज जिला प्रशासन ने सभी राशन डीलरों को आदेश दिया है कि पात्र राशन कार्ड धारकों को उनके घर जाकर राशन वितरण करें. खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कहा कि दुकान पर राशन बिल्कुल नहीं बांटें. इससे लोगों की भीड़ इकट्ठी होने की संभावना रहती है, जिससे लॉकडाउन में बाधा आएगी.
कासगंजः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक अप्रैल से पूरे जिले में अंत्योदय, मनरेगा, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण कोटेदारों द्वारा घरों जाकर किया जाएगा. सभी ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है. खाद्यान्न का वितरण करने के लिये छोटे वाहनों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है.
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि जिस प्रकार 25 व 26 मार्च को समस्त ग्रामों में ब्लीचिंग घोल का छिड़काव कराया गया है. फिर से जिले के समस्त ग्रामों में दो दिन के अन्दर ब्लीचिंग घोल का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें और प्रत्येक गांव में साफ-सफाई का काम जारी रखें.
वहीं जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने जनपद के समस्त राशन डीलरों को आदेश दिया है कि पात्र राशन कार्ड धारकों को उनके घर-घर जाकर राशन वितरण कराया जाए. सबसे पहले अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन दिया जाए एवं घरों जाकर पॉस मशीन पर लाभार्थी द्वारा अंगूठा लगाने से पहले उसके हाथों को साबुन या सैनिटाइज़र का प्रयोग कर साफ किया जाएागा.