कासगंज: जिले में जमीन संबंधी मामले में गलत पैमाइश करने पर डीएम ने मंगलवार को कानूनगो को निलंबित कर दिया. साथ ही पटियाली तहसीलदार को लंबित पड़े मामलों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए. डीएम ने यह कार्रवाई पटियाली संपूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद की.
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने जमीन की गलत पैमाइश करने पर सिढ़पुरा कानूनगो महेंद्र पाल को निलंबित कर दिया. वहीं जमीन संबंधि मामलों का जल्द निपटारा नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी भी जताई. उन्होंने पटियाली तलसीलदार तिमराज सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित पड़े सभी मामलों का जल्द निपटारा किया जाए.