कासगंज : जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी को जिंदा आग के हवाले कर दिया. महिला की चीख पुकार पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने अधजली हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- सोरों कोतवाली क्षेत्र के में शुक्रवार को अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी आग के हवाले कर दिया.
- चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को भेज दिया है.
भाई ने कहा हर रोज मारपीट करते थे
- पीड़िता के भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी बहन को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया.
- भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वाले उसकी बहन से आए दिन मारपीट करते थे.
- जब वह बहन को लेने उसके ससुराल गया तो ससुराल वालों ने उसके साथ भी डंडों से मारपीट की.
- घटना के महिला के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं.
महिला 75 प्रतिशत से ज्यादा जली है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.
मनोज कुमार, चिकित्सक, जिला अस्पताल डॉक्टर