ETV Bharat / state

कासगंज: तंबाकू से भरी गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - यूपी पुलिस

पटियाली में तंबाकू से भरी गोदाम में शुक्रवार रात में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की तंबाकू जल कर राख हो गयी. वहीं जिस गोदाम में आग लगी उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था.

तंबाकू से भरी गोदाम में लगी आग.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 10:19 PM IST

कासगंज: तहसील पटियाली में तंबाकू से भरी गोदाम में शुक्रवार रात में आग लग गई. आग लगने से सैकड़ों मन तंबाकू जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने शनिवार दोपहर तक आग पर काबू नहीं कर पाई.

तंबाकू से भरी गोदाम में लगी आग.
  • पटियाली में तंबाकू के कई व्यापारियों ने अपनी तंबाकू को रखने के लिए एक गोदाम को किराए पर ले रखा था.
  • शुक्रवार रात 12 बजे गोदाम में आग लग गई.
  • जिससे लाखों रुपये की तंबाकू जल कर राख हो गयी.
  • रात दो बजे से फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं.
  • शनिवार दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
  • जिस गोदाम में आग लगी उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था.

कासगंज: तहसील पटियाली में तंबाकू से भरी गोदाम में शुक्रवार रात में आग लग गई. आग लगने से सैकड़ों मन तंबाकू जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने शनिवार दोपहर तक आग पर काबू नहीं कर पाई.

तंबाकू से भरी गोदाम में लगी आग.
  • पटियाली में तंबाकू के कई व्यापारियों ने अपनी तंबाकू को रखने के लिए एक गोदाम को किराए पर ले रखा था.
  • शुक्रवार रात 12 बजे गोदाम में आग लग गई.
  • जिससे लाखों रुपये की तंबाकू जल कर राख हो गयी.
  • रात दो बजे से फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं.
  • शनिवार दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
  • जिस गोदाम में आग लगी उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था.
Intro:स्लग-आग लगने से गोदाम में भरी लाखों की सैकड़ों मन तम्बाकू जल कर राख


एंकर- जनपद कासगंज की तहसील पटियाली में देर रात तंबाकू से भरी गोदाम में आग लगने से सैकड़ों मन तंबाकू जल कर राख हो गयी।मौके पर पहुंची दो फायर विग्रेड की गाड़ियों ने आज दोपहर तक आग पर क़ाबू नही कर पाया था।बिना रज़िशट्रेशन की गोदाम में लाखों रुपये की तम्बाकू का भरा होना बताया जा रहा है।


Body:वीओ-1-दरअसल कासगंज की पटियाली में तंबाकू के कई व्यापारियों ने अपनी तम्बाकू को रखने के लिए एक गोदाम को किराए पर ले रखा था।बीती रात 12 बजे के आसपास उक्त गोदाम जिसमे कई व्यापारियों की सैकड़ों मन तम्बाकू भरी हुई थी आग लग गयी।जिससे लाखों रुपये की तंबाकू जल कर राख हो गयी।रात 2 बजे से फायर विग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं है दोपहर तक आग पर काबू नही पाया जा सका था।

वीओ-2- वहीं आपको बता दें कि जिस गोदाम में आग लगी उसका कोई रज़िशट्रेशन नहीं था निश्चित तौर पर रिहायशी इलाके में गोदाम में अवैध रूप से तंबाकू का भण्डारण किया जा रहा था।
तंबाकू व्यापारी संजीव ने स्वीकार किया गोदाम का कोई रज़िशट्रेशन नहीं था।


बाइट-1संजीव (तंबाकू व्यवसायी)
बाइट-2-फायर विग्रेड कर्मी
&
पीटीसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.