कासगंज: जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने अपने चार बच्चों को लिंक नहर में फेंक दिया. आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. वहीं, तीन बच्चे तो सकुशल बाहर आ गए लेकिन 7 साल की बच्ची अभी भी लापता है. जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सहावर के क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि शेखपुर के रहने वाले पुष्पेंद्र की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से अनबन हो गयी थी. जिसके बाद पुष्पेंद्र की पत्नी अपने मायके चली गयी. इस बात से खफा पुष्पेंद्र ने अपने चार बच्चों सोनू (12), प्रभा (10), हेमलता (4) और काजल (7) को एक ऑटो में बैठाकर सहावर खतौली नहर के पुल पर लाया. इसके बाद नहर के पुल पर किसी बहाने से सभी को बैठाकर धक्का दे दिया. आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो लोग पुल की तरफ दौड़ पड़े.
स्थानीय लोगों के अनुसार सोनू और प्रभा तैरना जानते थे, जिससे दोनों ने तैरकर नहर पार कर लिया. साथ ही अपनी मासूम बहन हेमलता (4) को भी राहगीरों की सहायता से बचा कर निकाल लाये. लेकिन, काजल का पता नहीं चल सका है. पुलिस और गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंः Agra News: सोनू के साहस का सीसीटीवी आया सामने, सर्राफा कमेटी उठाएगी इलाज का खर्च
बच्चों की मां कमलेश ने कहा कि हम तो अपने घर मायके आये थे. हमे पता नहीं था कि यह हो जाएगा. वहीं सूबेदार ने बताया कि दामाद ने बच्चों को नहर में फेंक दिया. तीन बच्चे बच गए हैं, एक बच्ची लापता है.
ये भी पढ़ेंः Live Death In Basti: दो भाइयों की मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप