ETV Bharat / state

Kasganj में इज्जत की खातिर पिता और दादा ने किशोरी को उतारा था मौत के घाट - Father and grandfather arrested in honor killing

कासगंज पुलिस ने ऑनर किलिंग के एक मामले का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:17 PM IST

कासगंजः बीती 21 जनवरी को जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए किशोरी के पिता और दादा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. हत्या प्रेम प्रसंग के विरोध में की गई थी.

एसपी ने दी यह जानकारी.

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बीती 22 जनवरी को ढोलना थाना क्षेत्र के गांव में सरसों के खेत में किशोरी का शव पड़ा मिला था. इसके बाद मृतक किशोरी के पिता की ओर से कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की पुलिस टीमें लगातार जांच कर रहीं थीं. पुलिस ने इस मामले में बुधवार सुबह साढ़े छह बजे मृतका के दादा थान सिंह पुत्र बहोरी सिंह और पिता राकेश पुत्र थान सिंह और गांव के ही दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.

कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए मृतका के दादा थान सिंह और पिता राकेश से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने हत्या की बात कबूली. उन्होंने बताया कि बीती 21 जनवरी की रात अंधेरे में घर के पीछे तालाब के किनारे पेड़ों के पीछे पुत्री को गांव के ही दो नाबालिग लडकों के साथ बात करते देख लिया था. दोनों लड़कों को पकड़ने की कोशिश की तो वे भाग गए. इसके बाद दोनों ने लड़की का गला पकड़ कर ज़ोर से झकझोर दिया. सदमे में उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए शव को सरसों के खेत में छोड़कर भाग आए.

वहीं, नाबालिग लड़के ने बताया कि 21 जनवरी को वह 4 बजे अपने दोस्त के साथ मृतका से मिलने गया था तभी उसके पिता व दादा ने हमें पकड़ने का प्रयास किया लेकन हम वहां से भाग गए. पिता व दादा उसके साथ मारपीट करने लगे. कासगंज एसपी ने बताया कि घटना के बाद मृतका के दादा और पिता के द्वारा पुलिस को हत्या की झूठी सूचना दी गई और साक्ष्य छिपाए गए. इसके मद्देनजर दोनों के खिलाफ धाराओं में वृद्ध की गई है. दोनों को जेल भेजने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023 : बनारस के इस कथा सम्राट ने हिला दी थी अंग्रेजों की नींव, इस पंक्ति से मच गई थी खलबली

कासगंजः बीती 21 जनवरी को जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए किशोरी के पिता और दादा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. हत्या प्रेम प्रसंग के विरोध में की गई थी.

एसपी ने दी यह जानकारी.

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बीती 22 जनवरी को ढोलना थाना क्षेत्र के गांव में सरसों के खेत में किशोरी का शव पड़ा मिला था. इसके बाद मृतक किशोरी के पिता की ओर से कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की पुलिस टीमें लगातार जांच कर रहीं थीं. पुलिस ने इस मामले में बुधवार सुबह साढ़े छह बजे मृतका के दादा थान सिंह पुत्र बहोरी सिंह और पिता राकेश पुत्र थान सिंह और गांव के ही दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.

कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए मृतका के दादा थान सिंह और पिता राकेश से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने हत्या की बात कबूली. उन्होंने बताया कि बीती 21 जनवरी की रात अंधेरे में घर के पीछे तालाब के किनारे पेड़ों के पीछे पुत्री को गांव के ही दो नाबालिग लडकों के साथ बात करते देख लिया था. दोनों लड़कों को पकड़ने की कोशिश की तो वे भाग गए. इसके बाद दोनों ने लड़की का गला पकड़ कर ज़ोर से झकझोर दिया. सदमे में उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए शव को सरसों के खेत में छोड़कर भाग आए.

वहीं, नाबालिग लड़के ने बताया कि 21 जनवरी को वह 4 बजे अपने दोस्त के साथ मृतका से मिलने गया था तभी उसके पिता व दादा ने हमें पकड़ने का प्रयास किया लेकन हम वहां से भाग गए. पिता व दादा उसके साथ मारपीट करने लगे. कासगंज एसपी ने बताया कि घटना के बाद मृतका के दादा और पिता के द्वारा पुलिस को हत्या की झूठी सूचना दी गई और साक्ष्य छिपाए गए. इसके मद्देनजर दोनों के खिलाफ धाराओं में वृद्ध की गई है. दोनों को जेल भेजने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023 : बनारस के इस कथा सम्राट ने हिला दी थी अंग्रेजों की नींव, इस पंक्ति से मच गई थी खलबली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.