कासगंज: जिले में कुछ दिन पहले नहर में मिले एक युवक के शव के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. इसके लिए परिजनों ने एएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई है.
कोतवाली ढोलना क्षेत्र के कस्वा बिलराम में कुछ दिन पहले नहर में एक युवक का शव मिला था. शव की शिनाख्त स्थानीय निवासी विनय के रूप में हुई थी. पुलिस ने उक्त प्रकरण को आत्महत्या मानते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन परिजनों का मानना है कि विनय ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसकी शिकायत कई बार मां और बहनों ने ढोलना कोतवाली में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी से न्याय की गुहार लगाई.
परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों ने मेरे भाई को मारा है, पुलिस उनको नहीं पकड़ रही है और मामले को आत्महत्या बताकर दबा रही है. परिजनों ने सम्बंधित थाने के एसओ पर भी आरोपियों से साठगांठ कर रिश्वत लेकर मामला रफा-दफा करने का आरोप लगाया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मृतक के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कासगंज सदर को दे दी है और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन प्रदान किया है.